कैटरीना को ही स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड क्यों?
हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘बार-बार देखो’ में कैटरीना ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इससे पहले ही भी कैटरीना बॉलीवुड में अपनी कुछ अच्छी छाप नहीं छोड़ पाई है।
इसी बीच कैटरीना को ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड’ देना का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के बाद ही ट्विटर लोगों ने खूब मजाक उठाया गया।
यह मजाक उड़ाने वाली बात ही चिकनी चमेली, काला चश्मा जैसे गानों पर ठुमके लगनी वाली कैटरीना की स्मिता पटेल से क्या बराबरी।
बॉलीवुड के पास इससे बेहतर विकल्प के तौर पर राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन, कोणका सेन लोग मौजूद हैं।
कैटरीना कैफ और स्मिता पाटिल
वैसे तो स्मिता का करियर बहुत बड़ा नहीं है। महज 10 सालों में 80 फिल्मों में काम किया था। इन 80 फिल्मों के ही बेहतरीन एक्टिंग के बल पर स्मिता ने एक फिल्म फेयर, दो नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री अपने नाम किया था।
वहीं सलमान की बदौलत बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना कैफ 2003 में फिल्म ‘बूम-बूम’ से बॉलीवुड में डेव्यू किया था।
वहीं अपने 13 साल के करियर में कैटरीना ने जी सीने अवॉर्ड, और बेस्ट एक्ट्रेस से नवाजा गया हैं।
कैटरीना को यह अवॉर्ड 19 सितंबर को दिया जाएगा। यह अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है जो बॉलीवुड में कुछ हटकर करते हैं।
इससे पहले यह अवॉर्ड विद्या बालन, तब्बु, माधुरी दीक्षित, और श्रीदेवी की दिया गया है।