मनोरंजन

Web Series Raat Jawan Hai: ओटीटी पर देखिए नए नए पेरेंट्स के बदलते दिन और रातों की कहानी, हंसी से आप भी हो जाएंगें लोटपोट

रात जवान है बेब सीरीज में लीड स्टार स्टार में बरुण सोबती, अंजली आनंद और प्रिया बापट हैं। तीनों ही ओटीटी स्पेस का जाना-पहचाना नाम हैं। बरुण की नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज कोहरा बेहद चर्चा में रही थी और अब अमेजन मिनी टीवी पर उनका शो रक्षक 2 रिलीज हुआ है।

Web Series Raat Jawan Hai: दोस्ती की अहमियत को खूबसूरती से दर्शाया गया है, दमदार किरदारों की मजेदार कहानी


Web Series Raat Jawan Hai: आम सी कहावत है कि मां-बाप बनने के बाद आपकी अपनी जिंदगी, अपनी खुशी बेमाने हो जाती है। तब बच्चा, उसकी जरूरतें, उसकी खुशियां ही सबसे ऊपर होती हैं। काफी हद तक होता भी ऐसा ही है, पर पैरंटिंग के नए मायने समझाने वाली वेब सीरीज रात जवान है आपसे कहती है कि नहीं बॉस, एक अच्छा पैरंट बनने के लिए अपनी खुशियों की कुर्बानी देना जरूरी नहीं है। थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ेगी, मगर आप अपने करियर, खुशियों, बच्चों सबको साथ लेकर भी चल सकते हैं।

वेब सीरीज रात जवान है कि कहानी

कहानी तीन दोस्तों, बिंदास राधिका (अंजलि आनंद), पिता बनने के बाद कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर बच्चा पाल रहे कूल ड्यूड अविनाश (बरुन सोबती) और परिवार को पहले रखने वाली समझदार सुमन (प्रिया बापट) की है। ये तीनों बचपन के दोस्त हैं, जो घर-गृहस्थी और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच अपनी दोस्ती, शौक और सपनों को जिंदा रखे हुए हैं। हालांकि, अपनी पसंदीदा फिल्म देखने से लेकर अपने पार्टनर के साथ इंटीमेसी के पल बिताने जैसी छोटी-छोटी ख्वाहिशों के लिए इन नए-नवेले मां-बाप को जिस तरह जद्दोजहद करनी पड़ती है, उससे हर नए पैरंट पूरी तरह रिलेट करेंगे।

इस सीरिज में दोस्ती की अहमियत बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है

आम तौर पर स्कूल-कॉलेज के दोस्त शादी के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त होने के चलते इतने करीब नहीं रह पाते, लेकिन इस सीरीज इस मोड़ पर दोस्ती की अहमियत को बहुत खूबसूरती से दर्शाती है। सीरीज में कितने ही ऐसे पल और डायलॉग हैं, जो अपनी जिंदगी में उतारने का मन करेगा, जैसे पहले ही एपिसोड में राधिका के पिता कुमुद मिश्रा कहते हैं, अपनी बेटी को बड़ा करने के चक्कर में मेरी बेटी को मत भूल जाना, दूसरे एपिसोड में ये तीनों पैरंटिंग में की भूमिका को अनदेखा किए जाने पर चर्चा करते हैं कि कैसे मां की ममता पर तो ढेरों कविताएं, निबंध हैं, पर ‘बाप की बापता’ पर कुछ भी नहीं।

बरुण, अंजली और प्रिया निभा रहे लीड रोल

रात जवान है बेब सीरीज में लीड स्टार स्टार में बरुण सोबती, अंजली आनंद और प्रिया बापट हैं। तीनों ही ओटीटी स्पेस का जाना-पहचाना नाम हैं। बरुण की नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज कोहरा बेहद चर्चा में रही थी और अब अमेजन मिनी टीवी पर उनका शो रक्षक 2 रिलीज हुआ है। अंजली आनंद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन के रोल में नजर आई थीं। वहीं, प्रिया बापट सिटी ऑफ ड्रीम्स के लिए चर्चित रही हैं। रात जवान है शो का निर्माण यामिनि पिक्चर्स प्रा. लिमिटेड कर रही है।

Read More: Housefull 5 Total collection: शानदार रहा हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, आकड़े जानकर आप भी हो जाएगें हैरान

जानिए इस सीरीज में किस मुद्दे पर होगी बात

इस सीरीज में दोस्ती, परिवार और मौजूदा दौर की चुनौतियों पर बात होगी। शो में ह्यूमर, ड्रामा और दिल छू लेने वाले मूमेंट्स होंगे। सुमीत ने शो को लेकर कहा अक्सर लोग सोचते हैं कि माता-पिता बनने का मतलब युवावस्था का खत्म होना होता है। रात जवां है इस बात को मानने से इनकार करती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button