मनोरंजन

Web Series Mirzapur 3: मिर्जापुर के सीजन 3 में इंटीमेट सीन्स देकर सलाेनी भाभी ने मचाया तहलका, एक्ट्रेस ने शूट के समय दिया था ऐसा रिएक्शन, PHOTOS

Web Series Mirzapur 3: मिर्जापुर वेब सीरीज में नेहा सरगम का किरदार 'सलोनी भाभी' दर्शकों को खूब पसंद आया है। दूसरे सीजन के बाद से ही लोगों की नज़र इस किरदार पर थी। तीसरे सीजन में तो नेहा ने लोगों का दिल ही जीत लिया। इस बार नेहा का इंटिमेट सीन भी था। अब नेहा ने खुद विजय वर्मा के साथ अपने इंटिमेट सीन पर बात की है।

Web Series Mirzapur 3: नेहा सरगम के इंटीमेट सीन को देख फैंस हुए हैरान, क्या ‘नेशनल क्रश’ बनना तय?

वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। मगर ये सीजन पिछले दो सीजनों की तरह भौकाल कायम नहीं कर पाया। गुड्डू भैया और गोलू दीदी पूरे सीजन में नजर आए, लेकिन वो इस बार अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। Web Series Mirzapur 3 इन बड़े सितारों के बीच त्यागी परिवार की बहू यानी सलोनी भाभी (नेहा सरगम) ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया। अब उन्होंने तीसरे सीजन में अपने इंटिमेट सीन पर खुलकर बात की है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि विजय वर्मा संग इस सीन को कैसे शूट किया गया था।

Web Series Mirzapur 3

इस दौरान उन्होंने अपने इंटिमेट सीन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने डायरेक्टर से साफ कह दिया था कि ये हो पाएगा और ये नहीं हो पाएगा। Web Series Mirzapur 3 नेहा ने कहा कि विजय वर्मा की वजह से उन्हें अपनी परफॉर्मेंस देने में काफी मदद मिली। आपको बता दें कि नेहा सरगम ने मिर्जापुर में बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी का किरदार निभाया है। वहीं सीरीज में विजय वर्मा नेहा के पति के रोल में हैं।

शूटिंग के समय विजय ने नेहा को फील कराया कंफर्टेबल Web Series Mirzapur 3

mirzapur 3

एक इंटरव्यू के दौरान नेहा सरगम ने बताया कि शूटिंग के वक्त विजय वर्मा ने उनको काफी कंफर्टेबल फील कराया था। नेहा का कहना है कि विजय के साथ सेट पर उनका वक्त काफी अच्छा बीता। नेहा ने कहा कि इंटीमेट सीन थोड़ा सा ज्यादा था। पर हम तीनों (नेहा, विजय वर्मा और निर्देशक गुरमीत सिंह) एक साथ बैठे। हमने चर्चा की कि ये हो पाएगा और ये नहीं हो पाएगा। अगर बहुत ज्यादा डिमांड है तो ये हो पाएगा पर ये हो ही नहीं सकता। गुरू सर (गुरमीत सिंह) बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप कंफर्टेबल नहीं हैं तो हम आपसे जबरदस्ती नहीं करेंगे।”

Read More:- Shweta Tiwari In Web Series: करण जौहर के इस वेब सीरीज में नजर आएंगी टीवी की फेवरेट बहू श्वेता तिवारी, पहली बार निभाएंगी निगेटिव रोल

नेहा सरगम ने कही ये बात Web Series Mirzapur 3

Web Series Mirzapur 3

इसके अलावा नेहा ने विजय वर्मा को लेकर कहा कि विजय वर्मा बहुत खयाल रखने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने जिस तरह से मुझे हैंडल किया है इससे ज्यादा और क्या चाहिए। हां कुछ चीज़ें हटाई गईं।” विजय वर्मा के साथ काम के एक्सपीरियंस पर नेहा ने कहा कि उनके साथ बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा। मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कहा कि अगर विजय वर्मा नहीं होते तो मैं ये परफॉर्मेंस नहीं दे पाती।

इंटीमेट सीन के लिए नेहा ने खुद को बहुत समझाया Web Series Mirzapur 3

Web Series Mirzapur 3 4

नेहा ने कहा कि ‘मैंने खुद को काफी समझाया और कहा कि जब यह शो साइन किया था, तो यह फैमिली ड्रामा नहीं है। अब जब मैं यहां हूं तो मुझे यह करना ही है’। आपको बता दें कि ‘मिर्जापुर’ में सलोनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा सरगम छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वो कई साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो Chand Chupa Badal Mein से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नेहा के इंटीमेट सीन को देख फैंस हुए हैरान Web Series Mirzapur 3

Web Series Mirzapur 3

इसके बाद उन्होंने Yashomati Maiyaa Ke Nandlala जैसे शो में यशोदा मैया तक का किरदार निभाया। ऐसे धार्मिक रोल करने के बाद अचानक अब उन्हें ओटीटी पर इंटिमेट सीन करते हुए देखने को मिलेगा इसका तो किसी को भी अंदाजा नहीं था। टीवी दुनिया में नाम कमाने के बाद नेहा के लिए ये पहला ओटीटी प्रोजेक्ट था और ‘मिर्जापुर’ में उन्होंने विजय वर्मा के साथ एक सीन देकर ही सारा खेल बदल दिया। उनकी इमेज तो पूरी तरह से बदली ही है। साथ ही अब वो काफी चर्चा में आ गई हैं।

क्या नेशनल क्रश बन पाएंगी नेहा सरगम? Web Series Mirzapur 3

Web Series Mirzapur 3 5

ऐसा लग रहा है जैसे नेहा सरगम जल्द ही इंडिया की नेशनल क्रश बन जाएंगी। तृप्ति डिमरी और मेधा शंकर के बाद अगली नेशनल क्रश नेहा सरगम ही हो सकती हैं। वैसे भी अब उन्हीं पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। अगर ऐसा हो गया तो विजय वर्मा के साथ दिया इंटिमेट सीन उनके लिए रामबाण साबित होगा। रातों-रात उनकी भी किस्मत बदल सकती है जैसे तृप्ति डिमरी, मेधा शंकर और प्रिया प्रकाश वरियर की बदली थी। अब देखना होगा अगली नेशनल क्रश कब अपडेट होती है और इस बार क्या अपने इंटिमेट सीन से नेहा सरगम इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं?

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button