मनोरंजन

Web Series: OTT की 4 Simple लेकिन Superhit Web Series, जिन्हें IMDb पर मिली 9+ रेटिंग!

Web Series, आज के डिजिटल युग में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन Web Series मौजूद हैं, लेकिन कुछ ऐसी कहानियां हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी है।

Web Series : Aspirants से Gullak तक, ये 4 वेब सीरीज मिस करना होगा अफसोस!

Web Series: आज के डिजिटल युग में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन Web Series मौजूद हैं, लेकिन कुछ ऐसी कहानियां हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी है। ये कहानियां न तो भारी-भरकम एक्शन से भरी हैं और न ही बड़े बजट की दिखावटी दुनिया से, बल्कि इनकी सादगी ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है। हम बात कर रहे हैं उन 4 Web Series की जिन्हें IMDb पर 9 या उससे ज्यादा रेटिंग मिली है, आइए जानते हैं क्यों ये Web Series हर किसी को देखनी चाहिए।

1. Panchayat

TVF द्वारा निर्मित यह Web Series एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की कहानी है जो मजबूरी में उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करता है। गांव की सिंपल लाइफ, अनपढ़ पर समझदार नेता जी (रघुवीर यादव), उनकी पत्नी मंजू देवी (नीना गुप्ता) और गांव के मासूम लेकिन दिलचस्प किरदार इस कहानी को बेहद खास बना देते हैं। Panchayat की सबसे बड़ी खूबी इसकी सच्चाई और सादगी है, जो हर किसी को अपने गांव की याद दिला देती है।

2. Kota Factory

इस Web Series में दिखाया गया है कोटा शहर, जहां हजारों स्टूडेंट्स IIT की तैयारी के लिए आते हैं। कहानी घूमती है वैभव (मयूर मोरे) के इर्द-गिर्द, जो कोटा आता है अपने सपनों को पूरा करने। इसमें जीवन के संघर्ष, प्रेशर, दोस्ती और एक इंस्पिरेशनल टीचर ‘जीतू भैया’ (जीतेंद्र कुमार) की अहम भूमिका है। Kota Factory भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसने युवाओं की रियल लाइफ स्ट्रगल को बहुत ही संवेदनशील तरीके से दिखाया है।

Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां

3. Gullak

Gullak एक मिडिल क्लास मिश्रा परिवार की कहानी है जिसमें मां-बाप और दो बेटे हैं। रोजमर्रा की जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है। चाहे वो बिजली का बिल हो, बच्चों की पढ़ाई, मोहल्ले की बातें या फिर परिवार के आपसी झगड़े हर सीन में अपनापन है। Gullak आपको हंसाएगी भी, रुलाएगी भी और अंत में दिल में एक खास जगह बना लेगी।

Read More: Khloe Kardashian: 40 साल में भी लगती है बेहद खूबसूरत और सेक्सी, जन्मदिन पर जानिए उनके शानदार सफर की कहानी

4. Aspirants

UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी को बेहद इमोशनल और रियलिस्टिक अंदाज़ में पेश किया गया है Aspirants में। कहानी घूमती है अभिलाष, ग्रोवर और एसके नाम के तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द। इसमें दिखाया गया है कैसे ड्रीम, स्ट्रगल, दोस्ती और इमोशंस के साथ जीवन आगे बढ़ता है। जीतू भैया इसमें भी नजर आते हैं और एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button