मनोरंजन

यूट्यूब पर एक अरब लोगों ने देखा वाका-वाका गाना, तोड़े सारे रिकॉर्ड

कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के मशहूर गीत ‘वाका वाका’ ने यू ट्यूब पर धमाल मचाकर एक अरब का जादूई आकड़ा पार कर लिया है। ‘वाका वाका’ 2010 फीफा विश्व कप का अधिकारिक थीम सॉन्ग था। इसके हिट होने के बाद ही शकीरा की गिनती वर्ल्ड के टॉप पॉप स्टार्स में होने लगी थी। इस गीत के जरीए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी लातीन अमेरिकी कलाकार बन गईं।

शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। शकीरा ने ट्वीट किया, ‘‘ वाह.. वाका वाका को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो जिसने मेरी दुनिया बदल दी।’’

इस वीडियो की शूटिंग के दौरान शकीरा की मुलाकात अपने प्रेमी और मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी। शकीरा और गेरार्द के दो बच्चे मीलान और साशा हैं। ‘वाका वाका’ गाने के वीडियो में शकीरा शानदार बेली डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button