मनोरंजन

Urvashi Rautela: तोते संग रेड कार्पेट पर पहुंचीं Urvashi, फैशन से ज्यादा चर्चा में आया पंछी

Urvashi Rautela: Cannes Film Festival 2025 में इस बार भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन वजह उनके आउटफिट या मेकअप की नहीं,

Urvashi Rautela: Cannes 2025 का फैशन या फॉर्च्यून? Urvashi और उनका तोता चर्चा में

Urvashi Rautela: Cannes Film Festival 2025 में इस बार भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन वजह उनके आउटफिट या मेकअप की नहीं, बल्कि उनके साथ दिखे एक खास मेहमान की रही एक तोता। जी हां, जहां रेड कार्पेट पर दुनियाभर की हस्तियां अपने फैशन से लोगों का ध्यान खींच रही थीं, वहीं Urvashi Rautela अपने हाथ पर एक तोते को लेकर पहुंचीं। इस अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया और लोग कहने लगे, “फ्यूचर बताने गई हैं तोता लेकर।”

Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

Urvashi का तोता बन गया इंटरनेट सेंसेशन

उर्वशी रौतेला का यह लुक न केवल वायरल हो गया, बल्कि मीम्स की भी बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि अब Cannes का ताज नहीं, बल्कि उर्वशी का तोता सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया है। लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ इस अनोखे प्रेजेंटेशन पर टिक गया।

View this post on Instagram

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

Read More : Zareen khan birthday: ग्लैमर क्वीन ज़रीन खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Urvashi ने फिर बनाया नया ट्रेंड

रेड कार्पेट पर उर्वशी ने पिंक और ग्रीन कलर की फ्यूजन ड्रेस पहनी थी, जो कि तोते के रंगों से मेल खा रही थी। यह पूरा लुक एक तरह से “ट्रॉपिकल थीम” को दर्शा रहा था। उन्होंने इसे “वन्य जीवन संरक्षण” से जोड़ते हुए कहा कि फैशन और पर्यावरण दोनों साथ-साथ चल सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए यह अंदाज एकदम नया और मज़ेदार था। कई लोगों ने कमेंट किया, “Cannes में अब फ्यूचर बताने वाले तोते भी आने लगे हैं।”

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button