मनोरंजन

अपनी फिल्‍म के विवाद को लेकर आज करण मिलेगें राजनाथ सिंह से

अपनी फिल्‍म के विवाद को लेकर आज करण मिलेगें राजनाथ सिंह से


करण जौहर मिलेगें राजनाथ सिंह से

अपनी फिल्‍म के विवाद को लेकर आज करण मिलेगें राजनाथ सिंह से :- अगले हफ्ते यानि दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होने से पहले ही विवादों के बीच फंस गई है। इन्‍हीं विवादों के चलते गुरूवार यानि आज फिल्‍म के निर्माता और निर्देशक करण जौहर साथ ही फिल्‍म निर्माता गिल्‍ड के सदस्‍य केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने वाले है।

दरअसल, इस फिल्‍म में पाकिस्‍तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है, जो इस फिल्‍म में एक अहम भूमिका निभा रहे है। भारतीय फिल्‍म में पाकिस्‍तानी कलाकार के काम करने को लेकर विवाद चल रहा है। साथ ही महाराष्‍ट्र के राज ठाकरे की नवनिर्माण सेना जैसे दलों ने फिल्‍म का प्रदर्शन ना होने देने की धमकी दी है और कहा है, कि वे उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगे जहां भी उस फिल्‍म को दिखाया जाएगा। नवनिर्माण सेना जैसे दलों का कहना है, कि पिछले महीने जम्‍मू- कश्‍मीर के उरी में हुए सेना कैम्‍प पर आंतकी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद देश की जनता में उमडे गुस्‍से को देखते हुए पाकिस्‍तान के कलाकारों पर प्रतिंबधित लग जाना चाहिए।

इस पूरे विवाद को दिखते हुए सरकार ने सिनेमाहॉलों को पूरी सुरक्षा देने का आश्रवासन दिया है। जहां भी इस फिल्‍म को दिखाया जाएगा।

यहाँ पढ़ें : करण जौहर ने दी एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई

अपनी फिल्‍म के विवाद को लेकर आज करण मिलेगें राजनाथ सिंह से
करण जौहर

करण जौहर का वीडियो

आप को बता दें, करण जौहर ने एक वीडियो जारी कर के अपनी चुप्‍पी तोड़ी और लोगों से इस फिल्‍म को रिलीज होने की अपील की। करण जौहर ने अपने वीडियो में भरोसा दिलाते हुए यह कहा, कि वह भविष्य में ‘पड़ोसी देश की प्रतिभाओं’ को मौका नहीं देंगे। साथ ही कहा, कि आप सबसे विनती करता हूं कि इस चीज का ध्यान दें कि मेरी फिल्‍म में 300 से भी ज्‍यादा भारतीय क्रू शामिल थे, जिन्‍होनें इस फिल्म में अपना खून-पसीना बहाया है। बता दें, इस फिल्‍म में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा, ऐशवर्य राय बच्‍चन के साथ अभिनेता रणबीर कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button