मनोरंजन

सुष्मिता ने बयां किया अपना दर्द, इस कठिन दौर में शेयर किया भावुक मैसेज

कुछ इस तरह बयां किया सुष्मिता ने अपना दर्द


कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कहीं वैक्सीन की कमी तो कहीं लोग एक एक सांस के लिए तड़प रहे हैं। इस कोरोना महामारी के बीच हजारों लोग अपनों को खो रहे है। इस कोरोना महामारी ने सभी लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। इस मंज़र ने आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक को सहमा दिया है। ऐसे में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी पीड़ा को बयां कर रहे हैं अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा ही एक भावुक पोस्ट शेयर की है। तो चलिए जानते है उसके बारे में।

जाने क्या लिखा सुष्मिता ने अपने मैसेज में

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना दर्द बयां करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा ‘मेरा दिल बैठा जा रहा है जब भी मैं उन लोगों को देखती हूं, जो एक एक सांस के लिए लड़ रहे हैं। या जो अपनों को खोने का शोक मना रहे हैं। या फिर जो लोग संघर्ष कर रहे हैं ताकि वो जिंदा रह सकें। हमारे देश में दिहाड़ी  मज़दूरों की दुर्दशा, कोविड वारियर्स चाहे वो मेडिकल स्टाफ हो या फिर वालिंटियर्स जो बिना रुके लाचारी से इस महामारी से लड़ रहे हैं। लेकिन फिर भी हर बार जीत मानवता की ही होती है।’

https://www.instagram.com/p/COX_oSIrLPR/?utm_source=ig_embed

और पढ़ें:  बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो रियल लाइफ में अपनी माँ है बेहद करीब

सुष्मिता ने लिखा सभी एक दूसरे की मदद को आगे आए

सुष्मिता ने लिखा ‘इस समय सभी लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे है ये देख कर अच्छा लग रहा है। कैसे सहानुभूति और मानवता से ओत-प्रोत से प्रेरित, हर तरफ से, हर धर्म के, हर जगह के लोग आगे आकर, बिना किसी शर्त के आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। आगे सुष्मिता लिखती है इस समय पर एक भी पल एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यर्थ ना करें क्योंकि वह पल किसी एक ज़िन्दगी को बचाने में लगाया जा सकता है। और हर एक जिंदगी बेहद कीमती है। हम सभी को मिल कर कोशिश करनी चलिए कि मौत का आंकड़ा ना बढ़े। आगे सुष्मिता लिखती है मैं खुशनसीब हूं कि मैं ऐसे फैंस, परिवार और दोस्तों से घिरी हूं जो बिना थके निरंतर मेरी मदद कर रहे हैं ताकि मैं औरों की मदद कर सकूं। भले ही वह एक बार में एक ज़िन्दगी हो। मैं सलाम करती हूं उन सभी लोगों को जो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आपको शायद अन्दाजा भी नहीं होगा कि इससे कितनों की जिंदगी बच रही है।’

https://www.instagram.com/p/CLJpYK9gOfK/?utm_source=ig_web_copy_link

मिलकर करेंगे सामना

आगे सभी लोगों को पॉजिटिविटी का मैसेज देते हुए
सुष्मिता लिखती है ‘हम सभी लोग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कोई थोड़ा ज्यादा तो कोई थोड़ा कम लेकिन हम सभी लोगों को इसे पार करना है। और हम सभी लोग मिल कर इस बुरे समय को भी पार कर देंगे’। आगे वो सभी लोगों को सुरक्षित रहने और सेफ्टी
प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह देती है और लिखती है ‘सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, साफ रहें और खुद को शांत
रखने की कोशिश करें और माक्स पहने साथ ही साथ नियमों का पालन करें। माना ये पिंजरे में रहने की तरह है लेकिन इस समय यह जीवन बचाने में आपकी मदद करेगा’। आखिर में सुष्मिता लिखती है ‘आप सभी मेरी
प्रार्थनाओं में हैं और आप सभी लोगों पर मुझे नाज़ है।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button