मनोरंजन

Sunidhi Chauhan: हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की पावरफुल क्वीन सुनिधि चौहान के नाम ये खास दिन

Sunidhi Chauhan, 14 अगस्त को जन्मीं भारत की मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान आज भी अपने दमदार और दिल छू लेने वाले आवाज़ के लिए जानी जाती हैं।

Sunidhi Chauhan : गायिकी की चमकती आवाज़, सुनिधि चौहान का जन्मदिन

Sunidhi Chauhan, 14 अगस्त को जन्मीं भारत की मशहूर प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान आज भी अपने दमदार और दिल छू लेने वाले आवाज़ के लिए जानी जाती हैं। अपनी एनर्जी, गायकी के विविध रंग और मंच पर शानदार प्रस्तुति के कारण उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ देश-विदेश में भी खास पहचान बनाई है। इस खास मौके पर आइए जानें सुनिधि चौहान के जीवन, करियर और संघर्ष से सफलता की कहानी।

बचपन से ही सुरों से दोस्ती

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता थिएटर आर्टिस्ट थे और घर में हमेशा कला का माहौल रहा। मात्र 4 साल की उम्र में सुनिधि ने गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई स्टेज शोज़ में हिस्सा लिया और लोगों का ध्यान खींचा। 9 साल की उम्र में उन्होंने ‘मेरी आवाज़ सुनो’ नामक टीवी सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया और विजेता बनकर सबकी चहेती बन गईं।

Read More : National Waterpark Day: वॉटर स्लाइड्स और वेव पूल का जश्न, जानें क्यों खास है वॉटरपार्क डे 2025

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

सुनिधि ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। महज 13 साल की उम्र में उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ (1999) में पहला ब्रेक मिला। फिल्म का गाना ‘रुकी रुकी सी ज़िंदगी’ जबरदस्त हिट हुआ और सुनिधि की आवाज़ हर किसी की जुबां पर छा गई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने शीला की जवानी, बीड़ी जलइले, कमली, भाग DK बोस, डांस पे चांस, देसी गर्ल, और मनवा लागे जैसे सुपरहिट गाने गाए जो आज भी पार्टी प्लेलिस्ट और रोमांटिक मूड के लिए पसंद किए जाते हैं।

आवाज की ताकत और वर्सेटिलिटी

सुनिधि चौहान की सबसे बड़ी खासियत है उनकी वर्सेटाइल आवाज़। वे रोमांटिक से लेकर आइटम सॉन्ग और सूफी गानों तक हर शैली में खुद को ढालने में माहिर हैं। उनकी आवाज़ में जो दम और आत्मा है, वह गाने को नई ऊंचाई पर ले जाती है। वो आज की उन कुछ गायिकाओं में से एक हैं जिन्होंने सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में मुकाम बनाया, और हर बड़े म्यूजिक डायरेक्टर की पहली पसंद बनीं।

Read More : Apple Health benefits: हर दिन एक सेब, जानिए सेहत को मिलने वाले 8 जबरदस्त फायदे

पुरस्कार और सम्मान

अपने शानदार करियर में सुनिधि चौहान को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर, जी सिने अवॉर्ड, और IIFA अवॉर्ड्स शामिल हैं। वे न केवल फिल्मों में गाती हैं बल्कि रियलिटी शोज में जज की भूमिका भी निभा चुकी हैं। सुनिधि चौहान की शादी म्यूज़िक डायरेक्टर हितेश सोनिक से हुई है और दोनों का एक बेटा भी है। वे हमेशा अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button