मनोरंजन

Sumit Singh reaction: सुमित सिंह का ‘गुम है किसी के प्यार में ‘ के सेट पर हुआ बॉयफ्रेंड से बड़ा झगड़ा

Sumit Singh reaction: सीरियल में रीवा का किरदार निभा रहे सुमित सिंह और बलम थानेदार की एक्टर शगुन पांडे के बीच झगड़ा हो गया है

Sumit Singh reaction: टीवी लाइफ के अलावा अब आया सुमित सिंह के रियल लाइफ में ट्विस्ट, देखे


 Sumit Singh reaction: सीरियल गुम है किसी के प्यार में में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। इस शो की एक्ट्रेस सुमित सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

बॉयफ्रेंड सेट पर आया और हंगामा मचा दिया

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक तरफ खबरें हैं कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसमें कई पुराने किरदार अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि सीरियल में रीवा का किरदार निभा रहे सुमित सिंह और बलम थानेदार की एक्टर शगुन पांडे के बीच झगड़ा हो गया है, जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई. एक्ट्रेस ए:-क ही समय में दो लड़कों को डेट कर रही हैं. जिसकी वजह से शगुन पांडे अचानक सेट पर आ गए.

Read more:- Uorfi javed : उर्फी जावेद हुई एलर्जी का शिकार , चहरे का हाल देख डर गए फैन्स

एक्ट्रेस ने बताया क्या है पूरा सच?

ये खबरें आ रही थीं. सुमित सिंह गुम है किसी के प्यार में एक्टर और शगुन पांडे को एक साथ डेट कर रहे थे. अब एक्ट्रेस ने सच बताकर इन खबरों का खंडन किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शगुन सेट पर आई थी लेकिन इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरा बॉयफ्रेंड है. शगुन ने बताया कि शगुन और मैं एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. हमने साथ में मीत बदलेगी दुनिया की रीत में काम किया है.

सुमित सेट पर पड़ी बीमार

एक्टर ने आगे कहा कि जब उनकी तबीयत खराब हुई तो वह और शगुन फोन पर बात कर रहे थे। और एक्टर को मेरी बीमारी के बारे में पहले से पता था। इस वजह से एक्टर सेट पर आए और शूटिंग 2 घंटे लेट हो गई। और हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ। उन्होंने कहा यह खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। और मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं। इस वजह से मैं बहुत परेशान हो गया हूं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button