मनोरंजन

Suhana Khan की परफॉरमेंस देख बरसे यूजर्स, कहा इन्हें घर पर रखो 

सुहाना खान इस दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज के बाद इसके प्रमोशन के लिए आयोजित किए गए एक इवेंट में सुहाना खान ने परफॉर्म भी किया जिसके बाद उन्हें यूजर्स की ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। 

Suhana Khan: यूजर्स ने सुहाना खान की एक्टिंग पर किया कमेंट, कहा ‘अभिनय क्षेत्र इनके लिए नहीं है’ 


शाह रुख खान की लाडली सुहाना खान जल्द ही खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा के साथ बतौर अभिनेत्री अपना एक नया सफर शुरू करने जा रही हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म के साथ कई स्टार किड्स अपना टैलेंट दुनिया को दिखाते हुए नजर आएंगे। बीते दिनों मुंबई में ‘द आर्चीज’ का एक इवेंट हुआ, जिसमें इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने परफॉर्म किया।

Read More: Film Animal Trailer: फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे रणबीर कपूर, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये मूवी

इस मौके पर अपनी फिल्म के एक गाने पर सुहाना और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने परफॉर्म किया, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुहाना-अगस्त्य को बुरी तरह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया और सुहाना खान की एक्टिंग को ओवरएक्टिंग कहा।

सुहाना-अगस्त्य को डांस परफॉर्मेंस के लिए किया गया ट्रोल

द आर्चीज के इवेंट के दौरान सुहाना खान जहां रेट्रो लुक प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं, तो वहीं अगस्त्य भी कैजुअल लुक में दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर लाइव एक परफॉर्मेंस भी दिया।

%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%20%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%96%20%E0%A5%A7%E0%A5%A7

एक तरफ जहां कई फैंस सुहाना खान के डेब्यू के लिए एक्साइटेड दिखे, तो वहीं कुछ ट्रोल्स शाह रुख खान की लाडली पर निशाना साधते हुए दिखे और नेगेटिव कमेंट्स की बारिश कर दी और उन्होंने कहा की सुहाना इस इवेंट में काफी नर्वस दिखाई दे रही थी। द आर्चीज के इस इवेंट के बाद सोशल मीडिया एक बैटलग्राउंड बन गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कई यूजर्स को उनकी परफॉर्मेंस देखकर लगा कि सुहाना में कॉन्फिडेंस की कमी है। मंच पर सुहाना की परफॉर्मेंस को देने के बाद हर कोई स्टार किड को लेकर अपनी राय देते हुए नजर आया।

एक यूजर्स ने शाह रुख खान को लिखी ये बात

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा दोनों को ही वैसे तो ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकतर लोगों के निशाने पर शाह रुख खान की बेटी रहीं। एक यूजर ने लिखा, “मीडिया और फोटोग्राफर्स के सामने सुहाना खान हमेशा नर्वस और चिंतित क्यों हो जाती हैं? उन्हें रिलेक्स रहना चाहिए और अपने इस समय को एन्जॉय करना चाहिए, जैसे दूसरी लड़कियां और कास्ट करती है”।

suhana%20,khan

एक अन्य यूजर ने लिखा, “शाह रुख खान भाई, यार इनको घर पर रखो”। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं लगता सुहाना खान को एक्टिंग आती है, क्योंकि ये ओवर रियेक्ट कर रही है। अभिनय क्षेत्र इनके लिए नहीं है”। हालांकि, इस बीच कई फैंस सुहाना के सपोर्ट में भी सामने आए और उनके परफॉर्मेंस को जानदार बताया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button