SRK: शाहरुख खान के करियर की शुरुआत के साथ ही टूटा एक रिश्ता
SRK: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब उन्हें कई परेशानियों का समाना करना पड़ा था और उनमें से एक थी जब उनकी को स्टार इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी।
SRK : स्टार बनने से पहले शाहरुख़ ने झेला ये सबसे बड़ा सदमा
SRK: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान जब अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब उन्हें कई परेशानियों का समाना करना पड़ा था और उनमें से एक थी जब उनकी को स्टार इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी। जब SRK फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे थे तब उनकी को स्टार दिव्या भर्ती की 90 की दसक में इस दुनिया को छोड़कर चली गयी।
शुरुआत के साथ ही टूटा एक रिश्ता
दिव्या की मौत की खबर ने शाहरुख़ को गहरे सदमे में डाल दिया था। उस वक्त वो दिल्ली में थे और उनका गाना ‘ऐसी दीवानगी’ हर जगह छाया हुआ था। शाहरुख़ ने बताया, “सुबह जब नींद खुली, तो ये दुखद खबर मिली कि दिव्या अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वो खिड़की से गिर गई थीं। ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि मुझे लगता था कि हम साथ में और भी कई फिल्में करेंगे।” दिव्या के यूं अचानक चले जाने से न सिर्फ शाहरुख़, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी।

Read More : Mouni Roy: ब्लैक में मौनी रॉय का ग्लैमरस अवतार, फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन!
शाहरुख़ खान का पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट
शाहरुख़ खान का पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट था दूरदर्शन का टीवी सीरियल ‘दिल दरिया’, जिसे निर्देशित किया था मशहूर निर्देशक लेख टंडन ने। इस शो में उनकी पहली को-स्टार थीं दिलशाद, जिनका किरदार सीरियल में बेहद अहम था। इस शो की शूटिंग 1988 में शुरू हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह देरी से प्रसारित हुआ। हालांकि, इसी बीच शाहरुख़ को ‘फौजी’ में भी काम मिल गया, जो पहले टेलीकास्ट हुआ और लोगों ने उन्हें पहली बार वहीं देखा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com