मनोरंजन
श्रीदेवी की बेटी ने दिया मुंह तोड़ जवाब!

श्रीदेवी की बेटी खुशी इन दिनों अपनी कुछ फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले खुशी ने अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के 15वें जन्मदिन पार्टी में गई थी। इस पार्टी में उनकी दोस्त मुस्कान भी शामिल हुई थी, तीनों ने मिल कर पार्टी में काफी मस्ती की।
खुशी ने पार्टी की कुछ तस्वीरें इंस्ट्राग्राम पर शेयर की थी। समस्या तब शुरू हुई जब कुछ लोगों ने गंदे और भद्दे कमेंट्स फोटोज पर किये।
खुशी ने इन भद्दे कमेंट्स का करारा जवाब देते हुए एक लंबा पोस्ट किया, जिसमें इन सभी लोगों को मुहं तोड़ जवाब मिला।
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और किसी को कोई हक नहीं है कि उनके कपड़ों और लुक्स पर कोई फैसला करें।
खुशी महज 15 साल की हैं, लेकिन उनका यह कदम उनके आत्मविश्वास को बखूबी प्रकट करता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at






