मनोरंजन

Sonpari Actress: आखिर छोटे पर्दे से कहां गुम हो गईं बच्चों की फेवरेट ‘सोनपरी’ की सोना आंटी, जानिए अब क्या कर रहीं हैं एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी

Sonpari Actress: एक समय था जब 90 के दशक का पॉपुलर शो ‘सोनपरी’ लगभग हर घर में देखा जाता था। ये बच्चों का पसंदीदा शो हुआ करता था। इस शो में ‘सोनपरी’ का किरदार मृणाल कुलकर्णी ने निभाया था। वैसे तो मृणाल कुलकर्णी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली फेम जादुई शो ‘सोनपरी’ से ही मिली थी।

Sonpari Actress: टीवी के अलावा हिंदी और मराठी फिल्मों में भी मृणाल कुलकर्णी ने किया है काम

एक समय था जब 90 के दशक का पॉपुलर शो ‘सोनपरी’ लगभग हर घर में देखा जाता था। ये बच्चों का पसंदीदा शो हुआ करता था। इस शो में ‘सोनपरी’ का किरदार मृणाल कुलकर्णी ने निभाया था। वैसे तो मृणाल कुलकर्णी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली फेम जादुई शो ‘सोनपरी’ से ही मिली थी। Sonpari Actress Mrinal Kulkarni आज भी फैन्स उन्हें ‘सोनपरी’ के नाम से ही जानते हैं। आपको बता दें कि बीते 21 जून को मृणाल कुलकर्णी ने अपना जन्मदिन मनाया है। तो आज हम आपको बताते हैं कि सोनपरी का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?

सीरियल ‘सोनपरी’ में अहम किरदार ऐक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने निभाया था। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो बच्चों को बहुत पसंद आता था। इसकी पॉप्युलैरिटी को देखते हुए बाद में इसे कई अन्य भाषाओं में डब करके टेलिकास्ट भी किया गया था। Sonpari Actress Mrinal Kulkarni शो में मृणाल कुलकर्णी बच्चों की फेवरेट सोना आंटी के नाम से मशहूर थीं, जो जान पर खेलकर बच्चों की जान बचाती थीं। हालांकि, पिछले काफी समय से एक्ट्रेस पर्दे पर नहीं दिखी हैं।

टीवी के अलावा हिंदी और मराठी फिल्मों में भी किया काम Sonpari Actress Mrinal Kulkarni

आपको बता दें कि मृणाल कुलकर्णी ने अपने एक्टिंग की शुरूआत 16 साल की उम्र से की थी। उनका पहला प्रोजेक्ट मराठी टीवी शो ‘स्वामी’ था, जिसमें वह पेशवा माधेराव की वाइफ रमाबाई पेशवा का रोल निभाकर चर्चा में आ गईं। उन्होंने कई और टीवी सीरियलों में काम किया, जिनमें ‘श्रीकांत’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘हसरतें’, ‘द्रौपदी’, ‘मीराबाई’, ‘टीचर’, ‘खेल’ और ‘स्पर्श’ शामिल है। मृणाल कुलकर्णी का टीवी करियर काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन डायरेक्शन से कहीं फोकस हट न जाए, इसलिए उन्होंने टीवी की दुनिया को ही अलविदा कह दिया। टीवी के अलावा मृणाल कुलकर्णी ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया।

Read More:- Panchayat 3: पंचायत के इस एक्टर ने करीना-सैफ की शादी में धोए थे बर्तन, आज ‘गज्जब बेज्जती है यार’ डायलॉग खूब हो रहा फेमस

मराठी सिनेमा की टॉप ऐक्ट्रेस और बड़ी डायरेक्टर हैं मृणाल Sonpari Actress Mrinal Kulkarni

हिंदी फिल्मों ‘मेड इन चाइना’, ‘लेकर हम दीवाना दिल’, ‘कुछ मीठा हो जाए’ जैसे प्रॉजेक्ट्स में दिखीं, तो वहीं मराठी सिनेमा में उन्होंने सफलता का परचम ही लहरा दिया। इसके बाद उन्होंने Prem Mhanje Prem Mhanje Prem Asta नाम की मराठी फिल्म से निर्देशन की कमान भी संभाली। मृणाल कुलकर्णी आज मराठी सिनेमा की टॉप ऐक्ट्रेस और बड़ी डायरेक्टर हैं। वहीं, वेब सीरीज की बात करें तो साल 2024 में आई रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी उन्होंने काम किया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सोनपरी शो के आए थे इतने एपिसोड Sonpari Actress Mrinal Kulkarni

अब बात करते हैं उनके पॉपुलर शो ‘सोनपरी’ के बारे में। इस शो की कहानी कुछ ऐसी थी कि यहां फ्रूटी नाम की एक लड़की रहती है, जिसकी मां नहीं हैं। फ्रूटी के पिता एक बिजनेस मैन हैं और वो अपने काम में बिजी रहते हैं। फ्रूटी की मदद के लिए आसमान से एक परी उतरती है, जिसका नाम ‘सोनपरी’ है। इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 1 अक्टूबर 2004 को आया था। इसमें करीब 268 एपिसोड थे। उस दौरान इस शो का टाइटल ट्रैक काफी मशहूर हुआ था। इसे श्रेया घोषाल ने गाया था।

मराठी सिनेमा में जाना-माना नाम हैं मृणाल Sonpari Actress Mrinal Kulkarni

मृणाल कुलकर्णी के निजी जिंदगी की बात करें तो, साल 1990 में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दोस्त रुचिर कुलकर्णी से शादी कर ली थी। उनका एक बेटा भी है जो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है। शादी के बाद कुछ वक्त के लिए मृणाल ने ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और बाद में धमाकेदार वापसी की थी। आज वह मराठी सिनेमा में जाना-माना नाम हैं। आपको बता दें कि मृणाल कुलकर्णी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो को फैन्स के बीच शेयर करना नहीं भूलती हैं। मृणाल कुलकर्णी अब 53 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 जून 1971 को पुणे में हुआ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button