Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में गूंजेगा भारत का नाम, 12: 01 पर हुआ लॉन्च, Axiom-4 मिशन से जुड़ें शुभांशु शुक्ला
Shubhanshu Shukla, भारत के लिए गर्व का पल आ गया है! भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla आज अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहे हैं।
Shubhanshu Shukla : Axiom-4 से आसमान की ओर शुभांशु की छलांग, जानें मिशन की खास बातें
Shubhanshu Shukla, भारत के लिए गर्व का पल आ गया है! भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla आज अंतरिक्ष की उड़ान भर चुके हैं। Axiom-4 मिशन के तहत Shubhanshu Shukla अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक की यात्रा पर निकल चूका है। यह मिशन न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक अहम वैज्ञानिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
कौन है Axiom-4 का पार्ट?
इस मिशन में कुल चार अंतरिक्ष यात्री हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अलग-अलग देशों के प्रतिनिधित्व देखने को मिल रहा है:
Shubhanshu Shukla (भारत)
ISRO के प्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla इस मिशन के पायलट होंगे। यह उनके लिए पहला अंतरिक्ष मिशन है, और इस उड़ान से भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी।
पैगी व्हिटसन (अमेरिका)
इस मिशन की कमान पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री और Axiom Space की मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पैगी व्हिटसन के हाथों में होगी। वे पहले भी अंतरिक्ष की लंबी यात्राएं कर चुकी हैं और बेहद अनुभवी हैं।
स्लावोश उजनांस्की-विस्निएव्स्की (पोलैंड)
यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के इस अंतरिक्ष यात्री को मिशन में वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
टिबोर कपु (हंगरी)
हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपु भी मिशन में स्पेशलिस्ट के तौर पर शामिल होंगे। इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कई विज्ञान, चिकित्सा, और तकनीक से जुड़े प्रयोग करना है।
Read More : Panchayat Season 4: पंचायत सीजन 4 कब और कहा होगी रिलीज़? जानिए फ्री में देखने का सीक्रेट जुगाड़!
केनेडी स्पेस सेंटर से किया गया लॉन्च
Axiom-4 मिशन का प्रक्षेपण अमेरिका के नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से किया गया। लॉन्च स्थल होगा लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A, जहां से अब तक कई ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्राएं शुरू हुई हैं। मिशन के तहत स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि एक दोबारा उपयोग में लाया जा सकने वाला रॉकेट है। इसके साथ नया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भी शामिल है, जो चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा।
Read More : Pawan Kalyan: जुलाई में होगी ब्लॉकबस्टर्स की बारिश! साउथ सिनेमा से 5 तगड़ी फिल्में
12:01 बजे हुआ लॉन्च
लॉन्च का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे निर्धारित किया गया था। अब देखना ये होगा की इस मिसन से हमे क्या बेनिफिट्स मिलते है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







