मनोरंजन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरूख को भेजा नोटिस
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान को केंद्र सरकार की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस के तहत शाहरूख खान से बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई आदि देशों में उनके निवेश का ब्योरा मांगा गया है।
हांलाकि अभी तक यह साफ नही किया गया कि आईटी डिपार्टमेंट के पास शाहरूख की विदेशी संपत्तियों के ब्योरा काले धन के अंतर्गत आता है या नही।
शाहरूख खान
आपको बता दें, शाहरूख को यह नोटिस इनकम टैक्स के सेक्शन 131 के तहत भेजा गया है। इसके अनुसार आधिकरियों के पास पूछताछ के अधिकार होते हैं।
गौरतलब है कि मोदी सरकार काले धन को लेकर बड़े-बड़े अमीर भारतीयों का जांच-पड़ताल में लगी हुई है। वहीं सरकार ने सबको विदेशों में अपने खाते और संपत्ति का ऐलान करने की मौहलत 30 सितंबर तक दी है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in