मनोरंजन

Shark Tank Season 3: दो सगी बहनों ने ठुकराया अमन गुप्ता का ऑफर, गुस्से में बोले- मेरा टाइम वेस्ट करने आए क्यों?

Shark Tank Season 3: शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज अमन गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं। अभी दो भाई, जो फास्ट फूड चेन को देश में और बढ़ाने के लिए 1 पर्सेंट की इक्विटी मांगने आए थे।

Shark Tank Season 3: गुस्से में तमतमाए अमन गुप्ता, बोले- मैं भरोसा करना बंद कर दूंगा, दो बहनों ने ठुकरा दिया था ऑफर

टीवी का पॉप्युलर शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ शुरू हो गया है। तीसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन में एक से बढ़कर एक बिजनेस आईडिया देखने को मिल रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज अमन गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं। अभी दो भाई, जो फास्ट फूड चेन को देश में और बढ़ाने के लिए 1 पर्सेंट की इक्विटी मांगने आए थे। अमन गुप्ता ने चेक साइन करके भी दे दिया था, लेकिन उसे फाड़ दिया।

इस पर पिचर ने उनकी किस्मत फटी कह डाला था। वहीं अब दो सगी बहनों ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया तो वो गुस्से से तमतमा गए। दरअसल, आगरा की रहने वाली दो सगी बहनें दिव्या और प्रज्ञा आभूषण ब्रांड की मालकिन हैं। क्विर्कस्मिथ सिल्वर ज्वेलरी ब्रांड को वो 2016 से चला रही हैं। ये ब्रांड कविताओं से प्रेरित है जो उनके डिजाइनों में झलकता है। दिव्या और प्रज्ञा ने कवितामय अंदाज में अपने ब्रांड को प्रेजेंट किया। जो शार्क्स को बेहद पसंद आया। पिचर्स ने उनकी कंपनी की एक प्रतिशत इक्विटी के बदले में 8 लाख रुपये मांगे।

दोनों बहनों को रास नहीं आया ऑफर

अनुपमा मित्तल ने तर्क दिया कि उन्हें यकीन नहीं कि आने वाले सालों में कारोबार बढ़ पाएगा या नहीं और इसलिए, वह पीछे हट गईं। नमिता थापर ने भी हाथ पीछे कर लिए। अमन गुप्ता और अमित जैन ने पिचर्स के साथ कुछ शर्तों के साथ ऑफर दिया, दोनों बहनों को ऑफर रास नहीं आया और उन्होंने ठुकरा दिया। जैसे ही उन्होंने ऑफर ठुकराया, अमन गुप्ता गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा, ‘आप आए क्यों हमारा टाइम खराब करने के लिए।’

Read More:- Anupama 17 Feb Update: तोशू नहीं चाहता दोबारा एक हों अनुपमा और अनुज, श्रुति ने अनुज से किए तीखे सवाल, जानें आज का ट्विस्ट

पहली बार नहीं जब अमन को आया गुस्सा

इस पर नमिता ने अमन को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन अमन बोले, ‘मैं डील से बाहर हूं। अद्भुत पिच, आपने अपनी कहानियों को बहुत खूबसूरती से बताया। आपने कहा कि आप सीखना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं। अब, जब व्यवसायी शो में आएंगे तो मैं उन पर भरोसा करना बंद कर दूंगा, जिस तरह से आप अपना काम चला रहे हैं। उसमें कुछ गंभीरता होनी चाहिए, मुझे माफ करें।’ ये पहली बार नहीं था कि अमन गुप्ता को पिचर्स पर गुस्सा करते देखा गया हो।

22 जनवरी से शुरू हुआ था शो

पिछले एपिसोड में से एक में, उन्होंने फास्ट फूड चेन मालिकों की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने उनसे 50 घंटे का समय मांगा था। ‘ओह भाई सुन, मुझे पता है कि तुम क्या कह रहे हो लेकिन मैं तेरे को ऐसे घंटे कमिट नहीं कर सकता,’ उन्होंने कहा और समझाया कि वह झूठे वादे नहीं करना चाहते हैं। आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया 3 22 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ है। इसमें पिछले सीजन के कई परिचित शार्क और कई नए शार्क भी शामिल हुए हैं। जो पहले सीजन से इस शो से जुड़े रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नए शार्क में कई लोग शामिल

उनमें नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और विनीता सिंह शामिल हैं। वहीं, नए शार्क में इस बार ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल, इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ अजहर इकबाल, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता, कार देखो के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन, अपग्रेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष रॉनी स्क्रूवाला शामिल हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button