मनोरंजन

Seema Haidar : सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’, थीम सॉन्ग हुआ आऊट

सीमा हैदर के दिल में सचिन के लिए प्यार की पंखुड़ियां कैसे फूटी इसे फिल्म कराची टू नोएडा में दिखाया जाएगा। फिल्म का थीम सॉन्ग आउट हो चुका है।

Seema Haidar: फिल्म का थीम सॉन्ग आउट, 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुआ ये गाना


सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगी थी। वह अपने साथ चार बच्चों को भी साथ लाई थी। खुलासा होने पर सीमा हैदर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया, जिसे बाद में जमानत मिल गई।

Seema Haidar: पाकिस्तान से इंडिया पहुंचीं सीमा हैदर आज जाना माना नाम बन चुकी हैं। 22 साल के सचिन के लिए सरहद पार आने की उनकी कहानी किसी को असली लगी तो किसी को नकली। सीमा हैदर के दिल में सचिन के लिए प्यार की पंखुड़ियां कैसे फूटी इसे फिल्म कराची टू नोएडा में दिखाया जाएगा। फिल्म का थीम सॉन्ग आउट हो चुका है।

 फिल्म का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज

‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का थीम सॉन्ग है ‘चल पड़े हम’। गाने को प्रीति सरोज ने आवाज दी है। फिल्म में फरहीन फलक, सीमा हैदर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘चल पड़े हम’ को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है।

Read More: Seema Haider : सीमा हैदर को चुनाव में उतारने की तैयारी, कहां से चुनाव लड़ सकती हैं सीमा हैदर महाराष्ट्र या यूपी

ऑडिशन देने 50 से अधिक एक्टर, एक्ट्रेस आए

प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने 50 से अधिक एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल आए थे। एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया गया है। रोल के लिए उन्हें फरहीन फलक सबसे परफेक्ट लगीं। पोस्ट के मुताबिक, थीम सॉन्ग को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई में पोस्टर लॉन्च कर सकते हैं।

Read More: Seema Haider Sachin : सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी पाकिस्तान की सीमा हैदर,फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरु

कौन हैं सीमा हैदर?

पाकिस्तान के सिंध की रहने वालीं सीमा हैदर पहले से शादीशुदा हैं। सचिन मीणा के साथ उनकी लव स्टोरी तब चर्चा में आईं, जब उनसे मिलने और उनके साथ घर बसाने के लिए सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान की सीमा लांघ गईं। वह नेपाल के रास्ते बस से इंडिया पहुंचीं और यहां आकर ग्रेटर नोएडा के सचिन से मुलाकात की। इनकी प्रेम कहानी का खुलासा होने के बाद कई तरह की खबरें सामने आईं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button