मनोरंजन

अमूल का विज्ञापन फिल्म उड़ता पंजाब पर

भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल समय-समय पर देश की प्रासंगिक घटनाओं पर विशाल पोस्टर विज्ञापनों से लोगों गुदगुदाने का काम करता है। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर चल रहे विवाद पर अमूल को-ऑपरेटिव लिमिटेड ने निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर व्यंग्य करते हुए एक विशेष विज्ञापन निकालकर उस तरफ ध्यान खींचने की कोशिश की है।

ladta-pahlaj

अमूल ने अपने नए पोस्टर विज्ञापन में शाहिद कपूर जो फिल्‍म में ‘टॉमी सिंह’ का किरदार नि‍भा रहे है, करीना कपूर जो एक डॉक्टर का किरदार, दिलजीत दोसांझ जो एक पुलिसकर्मी का किरदार नि‍भा रहे है, साथ ही अमूल गर्ल पर आधारित कार्टून दिखाया है। पोस्टर में सभी कार्टून किरदार विज्ञापन में मौजूद एक बड़ी सी कैंची को देखकर उलझे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में ‘लड़ता पहलाज’ लिखा हुआ है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button