Samdhi-Samdhan: हर तीसरे दिन आते थे दीदी के ससुर, मम्मी के साथ हुए फरार!
Samdhi-Samdhan: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Samdhi-Samdhan: शादी की तैयारी में परिवार, समधी-समधन ने रचाई अपनी कहानी!
Samdhi-Samdhan: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां बेटे और बेटी की शादी तय होने के बाद उनके माता-पिता यानी समधी और समधन के बीच प्रेम संबंध बन गए। हैरानी की बात यह है कि शादी से पहले ही दोनों अपने-अपने परिवार को छोड़कर भाग गए।
क्या है पूरा मामला?
दातागंज कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी ममता से वर्ष 2002 में हुई थी। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शैलेंद्र के बेटे से हुई थी। सुनील का कहना है कि अब उसकी पत्नी ने उसी के ससुर के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया है। सुनील पेशे से ट्रक ड्राइवर है और लंबे रूट पर ट्रक चलाने के कारण अक्सर घर से बाहर रहता है।
Read More : Lalit Manchanda Died: टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर, ललित मांचंदा ने की आत्महत्या, ये थी पीछे की वजह
बेटे की शादी से पहले समधी-समधन फरार
परिवार के सदस्य इस पूरे घटनाक्रम से स्तब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरार हुई महिला के 4 बच्चे हैं। यानी दोनों पहले से ही बड़े और जिम्मेदार परिवारों के अभिभावक हैं। उनके अचानक इस तरह चले जाने से उनके बच्चों को भावनात्मक और सामाजिक रूप से बड़ी चोट पहुंची है। इस मामले में महिला के बेटे ने कहा, “मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन घर पर दीदी के ससुर को बुलाती थीं और उन्हीं के साथ रहती थीं। यहां तक कि हमें उस कमरे में भी नहीं बैठने देती थी। हम लोगों को दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। एक दिन उन्होंने दीदी के ससुर को बुलाया और उनके साथ एक टेंपो में बैठकर चली गईं।”
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com