Romance and Crime Web Series: क्या आप भी है रोमांस थ्रिल और क्राइम के दीवाने, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें
Romance and Crime Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म की वो 5 वेब सीरीज, जो रोमांस और क्राइम पसंद करने वालों को जरूर देखनी चाहिए
Romance and Crime Web Series: कोरोना के बाद से ही लोगों द्वारा टीवी और सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म को तवज्जो दिया जा रहा है क्योंकि आज के समय पर ओटीटी तेजी से उभरने वाला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप तमाम झंझटों से दूर इंटरनेट के इस्तेमाल से बस एक क्लिक पर अपनी मनपसंद सीरीज देख सकते है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको फिल्में, वेब सीरीज, गानें और भी बहुत सारा कंटेंट देखने को मिलेगा है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, जी 5, हंगामा प्ले आदि पर आपको कई जॉनर की वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। तो चलिए आज हम आपके लिए रोमांस थ्रिल और क्राइम से जुड़ी कुछ वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है अगर आप रोमांस थ्रिल और क्राइम के शौकीन है तो ये आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे।
द फैमिली मैन:
ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी ने एक इंटेलिजेंस एजेंसी के एजेंट की भूमिका निभाई है। यह वेब सीरीज एक मध्यम वर्गीय परिवार की मुश्किलों को दिखता है इसमें दिखाया गया है कैसे मनोज बाजपेयी सारी मुश्किलों से जूझते हुए देश सेवा में खरे उतरते हैं। इसी की कहानी है फैमिली मैन। केके मेनन की तारीफ होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के दोनों सीजन में कमाल का काम किया है।
बंदिश बैंडिट्स:
अगर आप रोमांटिक वेब सीरीज पसंद करते है तो बंदिश बैंडिट्स आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगी। ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में एक नहीं बल्कि दो लव स्टोरी पर अलग-अलग फोकस किया गया है।
पाताल लोक:
पाताल लोक एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे कोरोना लॉकडाउन में लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर 15 मई 2020 को रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। दिल्ली बेस्ड क्राइम थ्रिलर की इस वेब सीरीज को कमाल के रिव्यू और रेटिंग मिली थी। अगर आपने अमेजॉन प्राइम पर हाथी राम को नहीं देखा इसका मतलब है आपने कुछ नहीं देखा।
इस वेब सीरीज में जगदीश अहलावत एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आते है। जिसे अपने पूरे करियर में कुछ भी खास करने का मौका नहीं मिलता। लेकिन फिर अचानक एक हाई प्रोफाइल केस उसके पास आ जाता है। उसे सॉल्व करने के लिए हाथी राम गजब की जासूसी करता है और केस सॉल्व करके ही मानता है।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल:
अभी तक ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के 3 सीजन आ चुके है। अगर आप भी रोमांटिक वेब सीरीज को पसंद करते है तो आप ऑल्ट बालाजी एप पर इसके तीनों सीजन को आराम से देख सकते है। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की तीसरी वेब सीरीज 29 मई 2021 को रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में आपको सिद्धार्थ शुक्ला नजर आएंगे। इस वेब सीरीज से सिद्धार्थ शुक्ला अपना ओटीटी डेब्यू किया था।
कोड-एम:
टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को भला कौन नहीं जानता। टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद अब जेनिफर विंगेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। जेनिफर विंगेट के अभिनीत वाली ये वेब सीरीज अल्ट बालाजी और जी 5 पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में मिलिट्री के एक दल पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगा है। आर्मी लॉयर बनी जेनिफर अपने दो और साथियों के साथ अपनी टीम पर लगे इस दाग को मिटाने में जुट जाती हैं।