Reem Shaikh की शादी पर खुलासा, क्या सच में बनीं अली गोनी की दुल्हनिया?
Reem Shaikh: टीवी और सोशल मीडिया की चर्चित अभिनेत्री रीम शेख अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Reem Shaikh : वायरल हुई थी सिंदूर वाली तस्वीर, रीम ने तोड़ी चुप्पी
Reem Shaikh: टीवी और सोशल मीडिया की चर्चित अभिनेत्री रीम शेख अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी करीबी दोस्त जन्नत जुबैर की तरह ही रीम की निजी जिंदगी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है। कभी उनका नाम सेहबान अजीम से जोड़ा गया, तो कभी शगुन पांडे के साथ रिश्ते की अफवाहें उड़ीं। लेकिन इस बार मामला और भी चौंकाने वाला था रीम की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गईं।
वायरल हुई थी सिंदूर वाली तस्वीर
25 मई 2025 को Reddit पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें रीम शेख की मांग में सिंदूर नजर आया। इसी पोस्ट में एक युवक कृष गुप्ता भी नजर आ रहा था। दावा किया गया कि रीम और कृष ने जयपुर में गुपचुप शादी कर ली है। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि रीम के फैन्स ही नहीं, बल्कि उनके परिवारवाले भी चौंक गए। यह तस्वीरें देखकर हर कोई यही सोचने लगा कि क्या वाकई रीम ने शादी कर ली है? खासकर उनकी दादी ने इस पोस्ट को बिल्कुल गंभीरता से ले लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ लिखा गया था कि, “रीम शेख और कृष गुप्ता अब पति-पत्नी हैं।”
Read More: Neena Gupta: 66 की उम्र में भी Young और Bold,देखिए नीना गुप्ता का बर्थडे सेलिब्रेशन
अब रीम ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में Hindi Rush के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रीम शेख ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और सच्चाई से पर्दा हटाया। उन्होंने कहा, “मेरी शादी की एक बार किसी ने अफवाह उड़ा दी थी और मेरी दादी ने उस बात को सच मान लिया। लेकिन जो हाल ही में शादी की खबरें वायरल हुईं, उनका मुझे खुद भी कुछ नहीं पता था। जब मैं Laughter Chef 2 के सेट पर पहुंची, तो भारती दीदी ने मुझे देखकर चौंकते हुए कहा ‘तूने शादी कर ली और बताया भी नहीं?'”रीम ने आगे हंसते हुए कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा था कि ये सब कहां से आ रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका किसी कृष गुप्ता नामक शख्स से कोई संबंध नहीं है।
Read More : Rishabh Pant: ऋषभ पंत को किसने सिखाई कप्तानी? एलएसजी के कप्तान का बड़ा खुलासा
“कृष गुप्ता कौन है, मुझे नहीं पता”
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कृष गुप्ता को जानती हैं, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया,
“मुझे नहीं पता कृष गुप्ता कौन है। मैं तो उसे जानती भी नहीं। मुझे समझ ही नहीं आया कि यह नाम कहां से आ गया और ये खबरें कैसे फैल गईं। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है जो ऐसी अफवाहों को संभाल सके। इसलिए मैंने इन सब पर बस हँसना ही ठीक समझा।” रीम शेख ने पूरी साफगोई के साथ इन सभी अफवाहों पर विराम लगाया है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि ना तो उन्होंने शादी की है और ना ही वो कृष गुप्ता नाम के किसी व्यक्ति को जानती हैं। यह एक और उदाहरण है कि किस तरह सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें किसी की निजी जिंदगी को अचानक सुर्खियों में ला सकती हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com