मनोरंजन

Rapper Tommy Genesis: टॉमी जेनेसिस का विवादित अवतार, देवी काली की तरह दिखीं, क्रॉस चाटते हुए मचा बवाल

Rapper Tommy Genesis, हाल ही में रैपर टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

Rapper Tommy Genesis : क्या पब्लिसिटी के लिए किया देवी का अपमान? टॉमी जेनेसिस के वीडियो पर मचा हंगामा

Rapper Tommy Genesis, हाल ही में रैपर टॉमी जेनेसिस के म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में टॉमी जिस रूप में नजर आ रही हैं, उसने सोशल मीडिया पर लोगों को नाराज कर दिया है। वीडियो के कुछ दृश्य ऐसे हैं जिन्हें हिंदू और ईसाई समुदायों ने धार्मिक अपमान के रूप में देखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Hindi (@oneworldnewshindi)

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में Rapper Tommy Genesis का पूरा शरीर नीले रंग में रंगा गया है, जो देवी काली माता के रूप का प्रतीक माना जा रहा है। उन्होंने माथे पर लाल बिंदी, भारी सोने की ज्वेलरी और हाथ में ईसाई क्रॉस पकड़ा हुआ है। सबसे आपत्तिजनक दृश्य वो है, जिसमें Rapper Tommy Genesis क्रॉस को अपनी जीभ से चाटती नजर आती हैं। इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Tommy Genesis (@tommygenesis)

Read More : Panchayat Season 4 X Review: पंचायत सीजन 4, क्या सचिव जी ने फिर से जीता लोगो का दिल?

धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

लोगों का कहना है कि यह वीडियो जानबूझकर धार्मिक प्रतीकों का मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया है। एक यूजर ने लिखा, “वह इंडिया से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए उन्हें ये बात मालूम होनी चाहिए कि देवी काली और क्रॉस कितने पवित्र माने जाते हैं। फिर भी उन्होंने इन्हें गलत तरीके से दिखाया, जो बेहद निंदनीय है।”दूसरे यूजर ने कहा, “साफ नजर आता है कि उनका मकसद केवल वायरल होना है। ये सिर्फ एक सस्ता स्टंट है पब्लिसिटी पाने के लिए।”

Read More : Panchayat Season 4: पंचायत सीजन 4 कब और कहा होगी रिलीज़? जानिए फ्री में देखने का सीक्रेट जुगाड़!

सस्ती लोकप्रियता पाने का हथकंडा?

कुछ लोगों का मानना है कि Rapper Tommy Genesis ने कला के नाम पर धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग किया है। वीडियो में उन्होंने ना केवल हिंदू देवी का अपमान किया है, बल्कि ईसाई धर्म के क्रॉस के साथ भी अभद्रता की है। ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या कला की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना सही है? बॉलीवुड में भी कई बार धार्मिक मुद्दों पर फ़िल्में या सीन विवादों का हिस्सा बने हैं, लेकिन टॉमी का यह वीडियो बेशर्मी की हदें पार करता नजर आता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button