Raghu Ram Birthday : ‘रोडीज’ के जज रहे रघु राम है जन्मदिन, 8 साल बाद जीता था सिंगिंग अवॉर्ड
टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज' के जज के तौर पर काम कर चुके रघु राम का 49वां जन्मदिन है। रघु राम का जन्म 15 अप्रैल 1975 को दिल्ली में हुआ था। रघु राम के जुड़वा भाई भी हैं जिनका नाम राजीव लक्ष्मण है।
Raghu Ram Birthday : ‘इंडियन आइडल’ के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे रघु राम, बड़ी दिलचस्प है रघु राम की लाइफ
टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शो ‘रोडीज’ के जज के तौर पर काम कर चुके रघु राम का 49वां जन्मदिन है। रघु राम का जन्म 15 अप्रैल 1975 को दिल्ली में हुआ था। रघु राम के जुड़वा भाई भी हैं जिनका नाम राजीव लक्ष्मण है।
‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ के होस्ट रघुराम –
अगर आप भी टीवी दुनिया के और खासकर रियलिटी शो देखना पसंद करते हैं आप रघु राम Raghu Ram को जरुर पहचानते और जानते होंगे ही। आपको बता दें कि रघु राम सिर्फ टीवी होस्ट के रूप में ही नहीं हैं बल्कि रियलिटी शो को मिलेनियल टच देने का क्रेडिट भी उन्हें ही जाता है। एमटीवी रोडीज की वजह से रघु राम स्पॉटलाइट में आ गए। रघु ने एमटीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ को होस्ट कर छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया था। सभी लोग उनके बिंदास एटीट्यूड के दीवाने हो गए थे पर वहां कई लोगों को उनकी लाउड एंकरिंग नहीं पसंद आती थी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
रघु राम की करियर की शुरुआत –
आपको बता दें कि साल 2000 में रघु राम ने एमटीवी को रोडीज का कॉन्सेप्ट दिया था। और यहीं से इस शो के साथ-साथ उनकी किस्मत भी चमक गई थी। फिर बाद में रघु राम को एमटीवी का सीनियर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर बना दिया गया और साथ ही साथ वो रोडीज और स्पिल्ट्सविला के भी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर बन गए थे। लगभग 12 सालों तक शो और चैनल से जुड़े रहने के बाद उन्होंने अनाउंस किया कि अब वो रोडीज से रिश्ता तोड़ रहे हैं। टीवी के अलावा रघु ने फिल्मों में भी काम किया है. रघु फिल्म ‘तीस मार खान’, ‘झूठा ही सही’, ‘लव यू सोनिये’ जैसी फिल्मों में नजर आए है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
रघु राम पर्सनल लाइफ –
वैसे तो टीवी पर हमेशा गुस्सैल और एटीट्यूड में दिखने वाले रघुराम रियल लाइफ में बहुत विनम्र और दूसरों की मदद करने वाले इंसान हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रघु राम की पहली शादी सुगंधा गर्ग साल 2006 में हुई थी, जो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सुगंधा और रघु की शादी पूरे 12 साल चली थी, लेकिन 12 साल बाद साल 2018 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। वैसे तो रघु-सुगंधा आज भी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। फिर रघु राम ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड नताली डि लूसियो Natalie Di Luccio से शादी रचाई थी,और दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इंडियन आइडल में हुए थे रिजेक्ट –
आपको बता दें कि साल 2004 में रघु राम राम ने इंडियन आइडल सीजन 1 का ऑडिशन दिया था। उस समय रघु राम ने जज अनु मलिक, फराह खान, सोनू निगम के सामने ‘आज जाने की जिद ना करो’ एक पुराने गाने को गाया था। लेकिन इंडियन आइडल के सभी जज को उनका गाना पसंद नहीं आया और उन्हें ऑडिशन में ही रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सिंगर बनने का सपना नहीं छोड़ा था,और फिर आखिरकार उन्होंने रोडीज 9 के थीम सॉन्ग मनमानी को अपनी आवाज दी थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com