Prem Chopra: आज कल के फिल्मों को लेकर बोले प्रेम चोपड़ा, कहा- ‘विलेन का रोल भी हीरो प्ले करते हैं’
Prem Chopra: एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऋतिक से लेकर आमिर खान भी विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं।
Prem Chopra: प्रेम चोपड़ा बोले- दर्शकों को आज के विलेन से होती है सहानुभूति
विलेन के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर प्रेम चोपड़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। प्रेम चोपड़ा आज भी अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ‘बॉबी’ में प्रेम चोपड़ा ने अपना यादगार डायलॉग बोला था, ‘प्रेम… नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा’। इस डायलॉग ने उन्हें सिनेमा जगत के बेहतरीन खलनायक की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया। डायलॉग बोलने का उनका स्टाइल काफी पॉपुलर हुआ। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका पर खुलकर बात की।
आपको बता दें कि प्रेम चोपड़ा जब भी पर्दे पर आते थे दर्शक ये सोचने पर मजबूर हो जाते थे कि अब कुछ गलत होने वाला है। प्रेम चोपड़ा इस विषय में बात करते हुए कहते हैं, ‘पहले बॉलीवुड में हीरो सिर्फ, सिर्फ हीरो की भूमिका अदा करते थे और विलेन ही नेगेटिव किरदार में दिखाई देते थे। अब समय बदल गया है, आजकल हीरो ही विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रेम चोपड़ा अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘आप देखिए शाहरुख खान खुद फिल्म ‘डर’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं।
अब बदल गया है समय
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऋतिक से लेकर आमिर खान भी विलेन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। हमारे समय में जो विलेन था वही सिर्फ नकारात्मक किरदार निभाता था। हम पर्दे पर जैसे ही आते थे दर्शकों को अंदेशा हो जाता था कि कुछ गलत होगा अब हीरो के साथ, लेकिन अब समय के साथ सब बदल गया है।’
एनिमल के विलेन के बारे में दिया जवाब
प्रेम चोपड़ा फिल्म ‘कटी पतंग’, बॉबी’, ‘हरे कृष्णा हरे राम’ और ‘डोली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दैरान जब उनसे पूछा गया कि वे फिल्म ‘एनिमल’ के विलेन के बारे में क्या सोचते हैं। इस सवाल के जवाब में प्रेम चोपड़ा कहते हैं, ‘सबसे पहले तो आप ये समझिए आज के खलनायकों और मेरे समय की फिल्मों में दिखाए जाने वाले खलनायकों के बीच एक अंतर को।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आज के विलेन से दर्शकों को होती सहानुभूति
उन्होंने कहा कि आज के खलनायकों की एक बैकस्टोरी होती है। जैसे फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर का किरदार इसलिए नकारात्मक हुआ क्योंकि उसके पिता पर हमला हुआ था। हमारे समय में विलेन के किरदारों की कोई बैकस्टोरी नहीं होती थी। इसलिए दर्शक हमसे नफरत करते थे और आज के विलेन से दर्शकों को सुहानभूति होती है।’
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com