मैनफोर्स को लेकर सनी लियोनी का हो रहा है विरोध
होर्डिंग्स मे दी है नवरात्रि की बधाई
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। लेकिन इस बार वह अपनी गोद ली हुई बच्ची की वजह से नहीं ब्लकि एक ऐड के लिए हुई है।
रामविलास पासवान को लिखी चिट्ठी
दरअसल नवरात्रि से पहले गुजरात में मैनफोर्स का ऐड की होर्डिग्स लगी हुई है। जिसमें सनी लियोनी गुजरात वासियों को नवरात्रि की बधाई दे रही है। क्योंकि सनी मैनफोर्स की ब्रांड एम्बेसडर है।
इसी बात पर कुछ संगठनों ने आपत्ति जाहिर की है और इसकी शिकायत सरकार से की है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लिखी गई चिट्ठी में होर्डिंग्स को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई है।
कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखे शिकायती पत्र में कहा त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं। ये युवाओं को मैनफोर्स कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रोसाहित कर रहे हैं। सड़कों पर सनी लियोनी के ऐसे विज्ञापन लगाना मार्केटिंग की बेहूदा स्ट्रेटजी हैं। हालांकि संबंधित होर्डिंग्स में कॉन्डम शब्द का इस्तेमाल नहीं है। लेकिन उसमें मैनफोर्स लोगों प्ल लव और नवरात्रि शब्द लिखे हुए हैं।
मार्केटिंग की गलत नीति है
शिकायत में मैनफोर्स कंपनी पर त्यौहार की आड़ में प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने की कोशिश का आरोप लगाया है। सनी लियोनी को गैर-जिम्मेदराना करार दिया गया है। उनके खिलाफ कारवाई करने की मांग की गई है।
वहीं दूसरी ओर सनी लियोनी के इन विज्ञापनों की तस्वीरें वायरल हो रही है। विज्ञापन का विरोध तेज होता जा रहा है। हाल ही में सनी लियोनी ने फिल्म बादशाहों में इमरान हाशमी के साथ आइटम डांस किया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in