मनोरंजन

Pathaan Controversy : पठान को लेकर अहमदाबाद में बजरंग दल ने की तोड़ – फोड़, जानें शुरू से अब तक पठान विवाद

Pathaan Controversy :नहीं थम रहा पठान विवाद, अहमदाबाद में बजरंग दल ने किया हल्ला बोल


Highlights –
फिल्म पठान एक – के – बाद – एक विवादों में फंसती जा रही है।
अब फिल्म को रिलीज से पहले एक और विवाद का सामना करना पड़ा है।

फिल्म को लेटेस्ट बवाल अहमदाबाद के एक मॉल में सहना पड़ा है जहां वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले, तोड़फोड़ की और थिएटर के मालिक को भी फिल्म रिलीज न करने को लेकर धमकाया है।

Pathaan Controversy : दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान एक – के – बाद – एक विवादों में फंसती जा रही है। अब फिल्म को रिलीज से पहले एक और विवाद का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें फिल्म को लेटेस्ट बवाल अहमदाबाद के एक मॉल में सहना पड़ा है जहां वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले, तोड़फोड़ की और थिएटर के मालिक को भी फिल्म रिलीज न करने को लेकर धमकाया है।

आपको बता दें फिल्म को लेकर विवाद फिल्म के गाने बेशर्म रंग के रिलीज होने से शुरू हुआ था। विरोधियों का कहना है कि फिल्म की हिरोइन दीपिका ने इस गाने में भगवे रंग की बिकिनी पहनी है जो हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचा रहा है।

चलिए पहले कल हुए अहमदाबाद में विवाद को आपको विस्तार से बताते हैं।

अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके के अल्फा वन मॉल में फिल्म पठान की रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन जैसे ही ये ख़बर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी, पूरे दल बल के साथ वो मॉल पहुंच गए।
मॉल के अंदर पहुंचते ही बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ-साथ हंगामा करने लगे। ये लोग नारेबाजी करते हुए वहां लगे फिल्म के पोस्टर को भी फाड़ने लगे। हंगामा देखकर मॉल में मौजूद लोग सहम गए। उन्हें समझ में ही नहीं आया कि आखिर अचानक से मॉल का खुशनुमा माहौल हंगामे में कैसे तब्दील हो गया। एक तरफ बजरंग दल के कार्यकर्ता मॉल में हंगामा कर रहे थे तो दूसरी तरफ संगठन के कुछ नेता मॉल के थिएटर के मालिक के पास पहुंचे और उन्हें चेतावनी दी कि अगर शाहरुख की ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई तो और भी उग्र आंदोलन होगा।

फिल्म का बॉयकोट विवाद कहां और कैसे शुरू हुआ ?

बता दें कि पिछले साल 12 दिसंबर को फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने के रिलीज के साथ ही यह पूरा विवाद शुरू हुआ था। इस गाने में दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकनी’ तभी से सुर्खियों में है।

हिंदू संगठनों के साथ ही नेता, मंत्री और साधु-संत फिल्म में भगवा रंग के अपमान के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लगातार फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। हालांकि, हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पठान’ में कुछ बदलाव के आदेश दिए हैं।
CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने ‘पठान’ को लेकर कहा है कि सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता को बैलेंस बनाकर रखने की कोशिश करता है, इसलिए शाहरुख की इस फिल्म में भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे। लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

क्या है पठान विवाद ?

दरअसल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान में एक गाना है, जिसका टाइटल बेशरम रंग है। इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकीनी पहने हुई हैं, जिन पर लोगों को आपत्ति है। दीपिका पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का भी आरोप लगा है।

इस पर कई नेता से लेकर खुद फिल्म के कलाकार शाहरुख खान तक का बयान आ चुका है आईए एक नजर डालते हैं –
शुरुआत छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान से करते हैं बघेल ने भगवा रंग धारण करने वालों पर निशाना साधा और कहा, ‘साधु जब जीवन में सब कुछ कुर्बान कर देते हैं तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे इन बजरंगी गुंडों ने जनता के लिए क्या त्याग किया है? इसके बजाय, ये जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।’
आगे बघेल ने कहा, ‘अगर बात केवल रंग की है तो बीजेपी में जो सांसद और विधायक हैं और वो हीरोइनों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं। तो उसके बारे में इनके (बीजेपी) क्या विचार हैं? रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए।’

पठान विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपने बयान दिए । गिरिराज सिंह ने कहा है कि बॉलीवुड हिंदुओं का उपहास उड़ाने के लिए फिल्में बनाता है. उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान पर हमला बोला और चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो इस्लाम और पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाओ। गिरिराज सिंह ने कहा कि बहुसंख्यक समाज के लोगों ने आपको साधारण शाहरुख खान से शाहरुख खान बना दिया।
पूरे विवाद पर क्या बोले शाहरुख खान ?

फिल्म के बॉयकॉट को बाद एक्टर शाहरुख खान ने अपनी एक अदा से लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, 17 दिसंबर को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #asksrk सेशन रखा था। इस 15 मिनट के सेशन में शाहरुख खान ने कई यूजर के सवालों के जवाब दिए। एक मौका ऐसा भी आया जब एक यूजर ने किंग खान से पूछा कि ‘सर कोई शायरी या फिर कोट जो आपके जेहन में बार-बार आता है?’ तो जवाब में किंग खान ने जो लिखा वो लोगों का दिल चुरा ले गया।

यूजर के इस सवाल पर किंग खान ने अपना शायराना अंदाज दिखाते हुए लिखा, ‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या।’ एक्टर के इस जवाब का अर्थ समझे तो उनका कहना था कि आप खुद को इतना मजबूत बना लें कि खुद भगवान भी आपसे ये पूछने को मजबूर हो जाए कि बता तेरी इच्छा क्या है। अब फैंस एक्टर के इस जवाब को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। ट्विटर यूजर कह रहे हैं जवाब देने का यही अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है। अपने इसी अंदाज की वजह से आप बॉलीवुड के किंग है।

कब होगी रिलीज

बता दें कि, फिल्म पठान से शाहरुख खान लगभग 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में दिखेंगे। वहीं फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button