Pankaj Tripathi: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का वो खतरनाक सीन जिसके बाद पंकज त्रिपाठी करने लगे थे उल्टी
Pankaj Tripathi: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में शानदार अभिनय करने वाले पंकज त्रिपाठी को कबूतर' वाला डायलॉग बोलते ही आई थी उल्टी जानिए क्या हैं वजह
Pankaj Tripathi: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में पंकज त्रिपाठी ने किया मुश्किलों का सामना
पंकज त्रिपाठी ने कई हिट फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। फुकरे 3 में उनकी दमदार एकंटिग के बाद फैंस उन्हें पंडित जी के नाम से जानते हैं। इसके अलावा मिर्जापुर के कालीन भैया से लेकर स्त्री 2 के रूद्र भैया तक, पंकज त्रिपाठी के हर किरदार को दर्शक दिल से पसंद करते हैं। किरदार कोई भी पंकज त्रिपाठी हर एक रोल में खुद को बाखूबी ढालना जानते हैं। सिरियसनेस के साथ उनकी कॉमेडी को भी लोग दिवाने हैं। वैसे तो त्रिपाठी जी ने काफी लंबा संघर्ष किया हैं, लेकिन अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें एक अलग पहचान मिली हैं, इस फिल्म में उन्होंने कसाई का रोल किया था जो उनके लिए आसान नहीं था। यह रोल उनके लिए दर्दनाक बन गया अखिर क्यों आइए जानतें हैं ।
Read more: Alia bhatt saree look : आलिया भट्ट का ड्रीमी साड़ी लुक, सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
‘कबूतर’ वाला डायलॉग बोलते ही आई उल्टी
पंकज त्रिपाठी अपनी असल जिंदगी में बहुत साधारण तरीके से रहते हैं। । यह बात उस वक्त की हैं जब एक्टर कुछ साल पहले,अपनी पूरी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की टीम के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे,उन्होंने साझा किया कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘सुल्तान कसाई’ का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहन की, कपिल शर्मा ने जब पूछा की शुध्द शाकाहारी होते हुए वह एक कसाई का रोल कैसे कर पाए तब वह बताते हैं की इस किरदार को करना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि यह सीन इलाहाबाद में एक असली लोकेशन पर शूट हुआ था, जहां काफी बदबू आ रही थी।
एक सीन में लगा कई घंटे
आपको बता दें की फिल्म में पंकज त्रिपाठी के कई ऐसे सीन हैं जिनमें उन्हें मुर्गा हलाल करते हुए देखा गया था, यह सभी सीन इलाहाबाद के एक असली कसाई खाने में शूट किए गए थें। कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म के बारें मे बात करते हुए पंकज त्रिपाठी कहते हैं की अनुराग कश्यम खुद बाहर मोनिटर पर बैठे थे और मैं बाकि एक्टर्स के साथ को अंदर कसाई खाने पर काम पर लगा था, अनुराग कश्यप ने उनकी बात पूरी करते हुए बताया की पंकज अपना कबूतर वह डायलॉग बोलते और उल्टी करने लगे थे और उन्होंने यह पूरा सीन उल्टी कर-करके ही पूरा किया था। आपकोभी उनका यह खास डॉयलोग जरुर याद होगा, जहां वह कहते हैं, “ये वासेपुर है, यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और दूसरे से अपना इज्जत बचाता है”।
री-रिलीज हुई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’
आज गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक्टर पंकज त्रिपाठी अपना 47वां जन्मदिन हैं। उनका जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। बता दें कि साल 2012 में रिलीज हुई गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 को एक बार फिर से थिएटर में री-रिलीज किया गया है,इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join