Panchayat 3: पंचायत के इस एक्टर ने करीना-सैफ की शादी में धोए थे बर्तन, आज ‘गज्जब बेज्जती है यार’ डायलॉग खूब हो रहा फेमस
Panchayat 3: करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के दौरान हुई एक घटना के बाद आसिफ ने बॉलीवुड में करियर के बारे में सपने देखना शुरू कर दिया।
Panchayat 3: एक पॉडकास्ट में आसिफ ने किया संघर्ष के दिनों को याद, पंचायत के अलावा पाताल लोक का भी हिस्सा रह चुके हैं अभिनेता
एक्टर आसिफ खान ने ‘मिर्जापुर’, ‘पंचायत’, ‘पाताल लोक’, ‘पगलैट’ और ‘ह्यूमन’ जैसी ओटीटी सीरीज में काम करके फेम हासिल की है। ‘पंचायत’ में उनका डायलॉग ‘गज्जब बेज्जती है यार’ तुरंत हिट हो गया और आज भी इसे कई लोग पसंद करते हैं। हालांकि, अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का उनका सफर आसान नहीं था। Panchayat 3 कई लोगों की तरह उन्होंने भी मुश्किल राह देखी है, जो टॉप पर रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, उनके संघर्ष के दिनों में वो करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी में काम भी कर चुके हैं। आइए इस मामले में विस्तार से जानते हैं-
एक पॉडकॉस्ट में आसिफ ने किया संघर्ष के दिनों को याद Panchayat 3
पंचायत 3 की अपार सफलता के साथ-साथ आसिफ खान की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। हर एक्टर की एक स्ट्रगल स्टोरी होती है, जो काफी रोचक रहती है। ठीक उसी प्रकार आसिफ के संघर्ष की कहानी काफी प्रेरित करने वाली है। द ग्रांड फ्लोर पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के बुरे दिनों को याद किया। आसिफ खान ने बताया- बात उस वक्त कि है जब मैं मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था। खर्चा निकालने के लिए मैंने कई होटल में वेटर का काम भी किया।
Read More:- Kangana Ranaut: राजनीति में एंट्री को लेकर बोलीं कंगना रनौत- मैं जो हूं, उस पर अभी भी कायम हूं
होटल में चल रहा था सैफ और करीन की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन Panchayat 3
उन्होंने बताया कि मुंबई ह्यात होटल में भी मेरा किचिन स्टाफ में काम था। उस दौरान वहां सैफ अली खान और करीन कपूर की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन चल रहा था। मैं किचिन में बर्तन धो रहा था और मैंने अपने मैनेजर से कहा कि मुझे एक बार उनसे मिलने की परमिशन दे दीजिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा और मैं काफी रोया भी था। हालांकि मैंने एक्टर बनने के अपने सपने को हमेशा जिंदा रखा।
एजेंसी के मैनेजर ने तुरंत कर दिया था रिजेक्ट Panchayat 3
एक महीने तक इधर-उधर भटकने के बाद उन्हें एक कास्टिंग एजेंसी में अपॉइंटमेंट मिला, जिस दौरान एजेंसी के मैनेजर ने उनसे कहा, “मेरी प्रतिक्रिया को व्यक्तिगत रूप से न लें, मैं आपको ईमानदार प्रतिक्रिया दे रहा हूं। न तो आपकी शक्ल आकर्षक है, न ही आपका शरीर बहुत अच्छा है, कोई आपको क्यों कास्ट करेगा?” जब आसिफ ने पूछा कि उन्हें क्या करना चाहिए, तो उस व्यक्ति ने उन्हें पहले अभिनय सीखने की सलाह दी। उन्होंने उन्हें थिएटर करने और इसकी मूल बातें सीखने की सलाह दी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
जयपुर में एक थिएटर ग्रुप में आसिफ ने लिया एडमिशन Panchayat 3
यही वह समय था जब आसिफ ने राजस्थान वापस जाने का फैसला किया। उन्होंने जयपुर में एक थिएटर ग्रुप में दाखिला लिया, वहीं थिएटर ग्रुप जहां से इरफान खान जैसे अभिनेताओं ने यह कला सीखी थी। आसिफ ने छह साल तक थिएटर ग्रुप में बतौर एक्टर काम किया और फिर मुंबई लौट आए। इसके बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया और बाकी सब इतिहास है।
पाताल लोक का भी हिस्सा रह चुके हैं आसिफ खान Panchayat 3
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक छोटे से शहर निम्बाहेड़ा से ताल्लुक रखने वाले आसिफ खान को ‘मिर्जापुर’ में बाबर और ‘पंचायत’ सीरीज में फुलेरा के दामाद मेहमान के रूप में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। आसिफ खान ‘पाताल लोक’ का भी हिस्सा रह चुके थे। इसके अलावा ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’ और कई फिल्मों में छोटे रोल्स करने के लिए भी जाने जाते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com