मनोरंजन

Panch kriti Five-Elements: फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची पंचकृति की पूरी टीम

फिल्म पंचकृति फाइव एलिमेंट्स' पांच अलग-अलग दिलचस्प और बेहतरीन कहानियों पर आधारित है, जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। चंदेरी जैसे छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है।

Panch kriti Five-Elements: जाने कब रिलीज होगी फिल्म

Panch kriti Five – elements: फिल्म पंचकृति फाइव एलिमेंट्स’ पांच अलग-अलग दिलचस्प और बेहतरीन कहानियों पर आधारित है, जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। चंदेरी जैसे छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है।

पंचकृति फाइव एलिमेंट्स फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक्टर बृजेंद्र काला, एक्ट्रेस सारीका बहरोलिया, एक्ट्रर सागर वही, समेत फिल्म की पूरी टीम ने की शिरकत। जहा फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म के बारे में  अपना एक्सपीरियंस बताया और फिल्म के बारे काफी चर्चा की।

फिल्म के बारे में लेखिका हरिप्रिया भार्गव ने कहा, ‘मुझे लगा मैंने एक नहीं, पांच फिल्मों का निर्माण किया है। पंचकृति में पांच अलग-अलग कहानियां हैं, हालांकि यह कहानियां एक ही सिरे से जुड़ी हुई हैं, पांचों कहानियों को हमने एक के बाद एक शूट किया। इस वजह से पूरी टीम को ऐसा लगा मानो हमने एक नहीं, पांच फिल्में बनाई हों।

उन्होंने आगे कहा, हमने फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए सरप्राइज तैयार किया गया है। दर्शकों की भारी भीड़ के लिए आकर्षक पुरस्कार है जिसका फैसला लकी ड्रा से किया जाएगा। फिल्म की हर एक स्क्रीनिंग में तीन लकी ड्रा और बंपर प्राइज जीतने का मौका दर्शकों को मिलेगा। इस पुरस्कार को रखने का उनका ये भी मकसद है कि जो लोग कोरोना के बाद से सिनेमाघरों में जाना बंद कर चुके है, इस छोटे से पुरस्कार से उन लोगों को सिनेमा तक वापस लाने का है, ताकि इस बहाने वो भी लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमा में वापसी कर सके। फिल्म के निर्माताओं को आशा है कि इस प्रयास से पूरे विश्व के सिनेमाघरों में नया बदलाव आएगा।

फिल्म के बारे में बृजेन्द्र काला ने कहा, कि ‘पंचकृति फाइव एलिमेंट्स’ में कई लोकप्रिय और बड़े कलाकार शामिल हैं। पांच अलग-अलग कहानियों को अनावश्यक तत्वों के बिना, रचनात्मक रूप से एक सकारात्मक पारिवारिक-मनोरंजन फिल्म में एक साथ पिरोया गया है, जो शहरी और ग्रामीण दर्शकों को बेहद पसंद आएगा।

Read more: Ameesha Patel Hot Video: अमीषा पटेल की सेक्सी वीडियो देख उड़ जाएगें होश, काली बिकिनी पहन मचाया गदर

फिल्म के डॉयरेक्टर संजय भार्गव ने फिल्म के बारे में कहा, “फिल्म की पांच अलग – अलग कहानियां से दर्शक चंदेरी के विभिन्न रूपों से रूबरू हो पाएंगे। इस छोटे से शहर में बहुत सारी अनोखी चीज़ें हैं। जो एक बार चंदेरी आता है वह कभी इसे भूल नहीं पाता। हमारी फिल्म ग्रामीण भारत के अलग – अलग पहलुओं को उजागर करती है। शहर और जिले के प्रशासन ने हमारी बहुत सहायता की और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। शूटिंग के दौरान हमें किसी भी तरह की परेशानी या अड़चन का सामना नहीं करना पड़ा।

फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि ‘पंचकृति फाइव एलिमेंट्स’ एक ऐसी फिल्म है जो एक नहीं बल्कि 5 कहानियां पर आधारित है। ऐसी फिल्मों को एन्थोलॉजी फिल्म कहा जाता है, ‘पंच कृति’ फाइव एलीमेंट्स’ एक महिला केंद्रित फिल्म है जो महिलाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों और विषयों को छूती है। यह भारत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ जैसे सामाजिक आंदोलनों के महत्व पर भी प्रकाश डालता है।

बता दें कि फिल्म ‘पंचकृति फाइव एलिमेंट्स’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button