Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने 3000 बच्चों की बचाई जान, हार्ट सर्जरी करवाकर दी नई जिंदगी, 400 और बच्चे कर रहे उनका इंतजार
Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी खूब दिलचस्पी रखती हैं। ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक मुच्छल 3000 बच्चों की जिंदगी बचा चुकी हैं। इसी के साथ आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को उन्होंने शुक्रिया भी कहा है।
Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives: 7 साल की उम्र से पलक मुच्छल कर रहीं हैं लोगों की सेवा, इंदौर की रहने वाली हैं सिंगर
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी खूब दिलचस्पी रखती हैं। ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक मुच्छल 3000 बच्चों की जिंदगी बचा चुकी हैं। इसी के साथ आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को उन्होंने शुक्रिया भी कहा है। पलक ने कहा है कि आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वो बिल्कुल ठीक है। Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives यहां बताते चलें कि आलोक के साथ ही गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने की ये संख्या अब 3000 पर पहुंच गई है।
आपकाे बता दें कि गरीबों के लिए पलक के इस मदद की एक बार फिर से लोगों ने तारीफें की हैं। यहां ये भी बता दें कि पलक के इस सामाजिक कार्य के लिए उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
पलक ने वीडियो शेयर कर दिया धन्यवाद Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives
पलक ने ये माइलस्टोन प्राप्त करने पर वीडियोज की एक सीरीज शेयर की। पलक ने हाल ही में एक बच्चें की सर्जरी कराई है जिसका नाम आलोक है। आलोक की सर्जरी 11 जून को हुई और वो इंदौर का रहने वाला है। वीडियो शेयर करते हुए पलक ने लिखा, “3000 जिंदगियां बचा ली। आप सभी की प्रार्थनाओं का धन्यवाद। सर्जरी सफल हुई और अब आलोक बिल्कुल ठीक है।” गौरतलब हो कि पलक 7 साल की उम्र से बच्चों का इलाज करवा रही हैं।
7 साल की उम्र से कर रहीं हैं सेवा Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives
अपनी इस जर्नी के बारे में बात करते हुए पलक ने कहा, “जब मैंने मिशन शुरू किया था तब मैं सिर्फ 7 साल की थी। ये एक छोटी सी पहल थी जो अब धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है। अब यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मिशन बन गया है। मेरे पास अभी भी 413 बच्चे हैं जो वेटिंग लिस्ट में हैं। मैं जो भी कंसर्ट्स करती हूं उससे आया हुआ पैसा मैं इन बच्चों की मदद में लगाती हूं जिनके माता-पिता उनका खर्च नहीं उठा सकते। मुझे वास्तव में खुशी है कि भगवान ने मुझे ऐसा करने के लिए चुना।”
एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च निकाल लेती हैं पलक Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मेरे पास फिल्म म्यूजिक के लिए सिंगर के तौर पर काम नहीं था, तो मैं तीन घंटे गाती थी और सिर्फ एक बच्चे के लिए डोनेशन कलेक्ट करती थी। जैसे-जैसे मेरे गाने पॉपुलर होने लगे, मेरी फीस बढ़ती गई। मैं इतने पैसे कमाती थी कि मैं सिर्फ एक कॉन्सर्ट में 13-14 सर्जरी का खर्च उठा सकती थी। इसलिए, मैंने इसे जारी रखा। मैंने हमेशा अपने आर्ट को समाज में बदलाव लाने के एक माध्यम के रूप में देखा है।’
We’re now on WhatsApp. Click to join.
सलमान को देती हैं क्रेडिट Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives
इसके अलावा पलक ने आगे बताया था कि उन्होंने सलमान खान की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की सर्जरी करवाई थी। फिर एक दिन उनका ‘एक था टाइगर’ में उन्हें गाने के लिए फोन आया और यह उनकी जिंदगी के लिए बहुत बड़ा ब्रेक था। पलक आज भी मानती हैं कि यशराज और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म और कटरीना कैफ के लिए अपनी आवाज देना, बहुत बड़ा डेब्यू है।
इंदौर की रहने वाली हैं पलक मुच्छल Palak Muchhal Saved 3000 Children Lives
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पलक मुच्छल इंदौर की रहने वाली हैं। वह कौन तुझे, नइयो लगदा, हुआ है आज पहली बार और धोखा धड़ी जैसे गाने गा चुकी हैं। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर मिथुन से शादी की है। पलक मुच्छल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सलमाव खान की ‘वीर’ थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। यही वजह कै कि वह सलमान को अपने करियर के शुरुआत की वजह मानती हैं। उन्होंने अपने इंट्रव्यू में कहा था कि सलमान खान उन्हें समय-समय पर गाइड किया करते थे उन्हें कि कैसे आगे बढ़ना है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com