मनोरंजन

Oscar Award 2023: ऑस्कर्स के मंच पर चला भारत का जलवा

Oscar Award 2023: बाहुबली वाले राजामौली की फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर्स में जीता अवार्ड

Highlights:

  • सुपरहिट गाना नाटू नाटू ने ऑस्कर्स अवार्ड जीत लिया है
  • द एलिफैंट व्हिस्पर्स से भी मिला पहला भारतीय प्रोडक्शन का ऑस्कर्स अवार्ड
  • बाहुबली फेम राजामौली की फिल्म है आरआरआर

बाहुबली फेम एसएस राजामौली का फिल्मी बाहुबल अमेरिका के ऑस्कर्स अवार्ड्स समारोह में भी दिख गया। राजामौली के बाहुबल का कमाल था कि अमेरिकी मंच पर भी नाटू नाटू गाने पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भारत के लिए गर्व का पल है कि आज हमारे देश की मूवी RRR ने 95वें अकादमी अवार्ड्स में अपना धूम मचा दिया है। फेमस फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने को बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगरी का पुरस्कार मिला है। सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस गाने और पुरस्कार की चर्चा आग की तरह फैली हुई है। फैंस अपनी खुशियों को कभी इस गाने पे ठुमका लगा कर तो कभी लाइक्स और कमेंट्स कर मना रहे हैं। इसके पहले इस नाटू नाटू सांग को पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिल चुका है।

कीरवानी के शब्दों में

एक से बढ़कर एक हिट गाने दे चुके साउथ इंडिया के फेमस म्यूजिशियन एमएम कीरवानी ने भी इस पुरस्कार के लिए खुशियां जाहिर किया। उन्होंने अपने शब्दों में इससे जुड़े हुए हर शख्स का आभार जताया। इस प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन अमेरिका में हुआ था। बतातें चले कि ये एमएम कीरवानी वही म्यूजिशियन हैं जिनके द्वारा कम्पोज गीत “खूबसूरत है वो इतना सहा नहीं जाता” जो कि नेशनल अवार्ड विनर अभिनेता स्व इरफान खान के ऊपर रोग मूवी में फिल्माया गया था। इस गीत का सुरुर ऐसा था कि लोगों को आज भी गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है। एमएम कीरवानी ने तमिल, तेलुगू फिल्मों के अलावा बॉलीवुड के लिए भी कर्णप्रिय संगीत दिया है। कीरवानी ने बॉलीवुड के लिए क्रिमिनल, जख्म, रोग, और जिस्म जैसे म्यूजिकल हिट फिल्मों के लिए संगीत दिया है।

RRR ने सिने पर्दे पर कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया था

मुख्य रूप से जूनियर एनटीआर और साउथ इंडिया के सुपरहिट ऐक्टर चिरंजीवी के पुत्र रामचरन तेजा अभिनीत इस मूवी ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों के सिने पर्दे पर धूम मचा दिया था। ऐसा कहा जाता है कि वैश्विक स्तर (भारत और विदेशों) पर इस फिल्म ने हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम के नाम से विख्यात अजय देवगन और आलिया भट्ट का कैमियो रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस फिल्म के गाने नाटू नाटू पर एनटीआर और रामचरन की डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया था, जिसकी झलक अमेरिका में आस्कर पुरस्कार आयोजन में भी देखने को मिला।

Read more: Pulwama Widows Row: शहीदों की विधवाओं के मुद्दे पर नहीं करनी चाहिए राजनीति- सचिन पायलट

द एलिफेंट व्हिसपर्स ने गाड़ा ऑस्कर अवार्ड में अपना झंडा

वहीं भारत की शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में द एलिफैंट व्हिसपर्स ने पुरस्कार जीतकर सारी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा हैं।

इंस्टाग्राम पर गुनीत मोंगा ने लिखा यह बात

गुनीत मोंगा ने एक तस्वीर साझा किया है जिसमें वो अपने हाथ में पुरस्कार ट्रॉफी के साथ बहुत प्रसन्न दिख रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, ” आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है। ” उन्होंने आगे अपने मां-पिता के अलावा प्रोडक्शन टीम के अन्य सदस्यों के अलावा अपने हसबैंड सनी का भी आभार जताया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button