‘सुल्तान’ के बाद मुझसे बड़ी फिल्मों की उम्मीद की जाएगी: अली अब्बास जफर
इसी महीने रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जफर का मानना है कि अब ना सिर्फ उन्हें खुद को एक फिल्मकार के रूप में खड़ा रखना है, बल्कि उन्हें लोगों की उम्मीदों पर भी खरा उतरना है।
अली अब्बालस जफर का माना है कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह 500 करोड़ तक पहुंचेगी। साथ ही यह भी कहना है कि ‘सुल्तान’ फिल्मकार के रूप में मुझे स्थापित करेगी। मुझे यह भी पता है कि कुछ महान लोगों ने सफलता के बारे में यह कहा है कि ताकत के साथ जिम्मेदारी भी आती है।
जफर ने यह भी कहा कि “फिल्म ‘सुल्तान’ के बाद मुझ से बड़ी फिल्मों की उम्मीद की जाएगी। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।”
जफर का कहना है कि जब लोग कहते हैं कि फिल्म ‘सुल्तान’ में वैसी ही कुश्ती है जैसी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ने हॉकी में की थी। इससे मैं बहुत उत्साहित हूं।
जफर का मानना है कि फिल्म ‘सुल्तान’ का उत्सााह ग्रामीणों और शहर के लोगों के बीच समान है।