मनोरंजन

Naseeruddin Birthday special: इस साल अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है।

Naseeruddin Birthday special: नसीरुद्दीन शाह की 5 हिट फिल्में, जो आपको आएंगी बेहद पसंद

Naseeruddin Birthday special: नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है।

नसीरूद्दीन शाह इस साल अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है। नसीरूद्दीन शाह ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई सन 1950 में हुआ था।

नसीरुद्दीन की शिक्षा

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजस्थान के अजमेर के सेंट एन्‍सेल्‍मस् स्‍कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की।

गरेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद, उन्होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से अभिनय सीखा। नसीरुद्दीन की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, वहीं उन्हे उनके करियर के दौरान कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

चलिए आपको उनके करियर की बेस्ट 5 फिल्में को बारे बताते है जिसे देख आप भी नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के दीवाने हो जाएंगे।

मासूम (1983)

नसीरुद्दीन शाह की फिल्म की कहानी उनके और उनके नाजायज बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। जब नसीर को पता चलता है कि उनका पिछले अफेयर से एक बेटा है तो वह उसे अपने घर ले आता है, लेकिन उसकी पत्नी उस बच्चे को स्वीकार नहीं करती है।

Read more: Anupam Kher Tattoo: अनुपम खेर ने सिर पर कराया टैटू, बिना बाल वाले लोगों को दिया ये खास मैसेज

सरफरोश (1999)

https://youtu.be/zepm37zt820

आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके डॉयलाग और मौसिकी को खास तौर पर याद किया जाएगा। इस फिल्म का यह सीन दर्शकों के जेहन में घर कर गया।

जाने भी दो यारो (1983)

https://youtu.be/2elAAlDzf54

कुंदन शाह निर्देशित फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ (1983) भारतीय सिनेमा में कल्ट फिल्म मानी जाती है। मूवी में नसीरुद्दीन ने फोटोग्राफर विनोद चोपड़ा का किरदार निभाया था। इस मूवी में भ्रष्टाचार को बड़े मजेदार तरीके से दिखाया गया था।

स्पर्श (1980)

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक अंधे स्कूल प्रिंसिपल का किरदार निभाया था। सालों पुरानी फिल्म आज भी लोगों के दिल पर राज करती है।

Read more: Stars Break No Kissing Policy: काजोल से पहले कई सितारे भी तोड़ चुके है ‘नो किसिंग क्लॉज’

ए वेडनेसडे (2008)

एक नए कांसेप्ट के साथ ये बेहद रोचक और कसी हुई फिल्म है। जिसे नीरज कुमार ने निर्देशित किया। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के कॉमन मैन के रोल को इस तरह जीवंत किया कि वो बरसों तक याद किया जाएगा।

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button