मनोरंजन

Movie review- पुराने कॉन्सेप्ट और नई कॉमेडी के साथ परिवार की अहमियत बताती है “हम दो हमारे दो”

बच्चों पर नहीं बल्कि परिवार की अहमियत पर आधारित है “हम दो हमारे दो”


  • फ़िल्म- हम दो हमारे दो
  • कलाकार- राजकुमार राव, कृति सेनन, परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना
  • डायरेक्टर- अभिषेक जैन
  • कैटेगरी- कॉमेडी
  • स्टार- 3

कहानी- फ़िल्म को पुराने कांसेप्ट के साथ नई कॉमेडी के साथ पेश करने की कोशिश की गई है। जहां दो बच्चों के पेरेंट्स बचपन में मर जाते हैं। दोनों का बचपन अलग-अलग परिस्थितियों में गुजरा है। दोनों को ही प्यार हो जाता है। लेकिन शादी के लिए परिवार का पंगा शुरु हो जाता है। ध्रुव शेखर(राजकुमार राव) अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है जहां उसकी मदद संदीप (अपारशक्ति खुराना) करते हैं। आनया मेहरा(कृति सेनन) को पाने के लिए झूठे रिश्तेदारों से लेकर किराए वाले रिश्तेदारो को लाया जाता है। इस कहानी का पहला हिस्सा थोड़ा बोरिंग है। लेकिन क्लाइमेक्स का कुछ हिस्सा आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है। ध्रुव जिस प्यार को पाने के लिए आनया के लिए कुत्ता भी पालने को तैयार है क्या वह उसे पाने में कामयाब हो पायेगा। यह जानने के लिए मूवी को देखें।

संगीत- पूरी मूवी में कहीं भी पूरा गाना नहीं है। बल्कि भावनाओं के हिसाब से गानों की अच्छी प्रस्तुति की गई है। जो आपके मूड को फ्रेश कर सकते हैं।

डायरेक्शन- फ़िल्म की जायदातर शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। साथ ही शिमला के कुछ-कुछ हिस्से को जिक्र हुआ है लेकिन शिमला की खूबसूरती को वैसे प्रस्तुत नहीं किया गया है जैसी पहाड़ों की खूबसूरती है।

डायलॉग-  फैमिली चुन नहीं सकते या तो होती है या नहीं होती है।
जिंदगी की हाईवे पर बहुत सारी गाड़ियां चलती है। लिफ्ट मांगने पर लेफ्ट भी दे देते है। लेकिन फैमिली की गाड़ी ऐसी होती है। जिसमें आपको कोई एडजस्ट नहीं करना चाहता है।
फिल्म भले ही कॉमेडी वाली है। लेकिन डायलॉग आपको कुछ समय के लिए सोचने के लिए मजबूर कर देंगे। परिवार और उसके महत्व वाली इस फ़िल्म के डायलॉग आपका परिवार के साथ रिश्ते को और मजबूत कर देंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button