मनोरंजन

Mohanlal Vacation Home : मोहनलल के वेकेशन होम Ooty मे अब आप भी कर सकते हो स्टे! जानिए बुकिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल का वेकेशन होम, अब आम जनता के लिए भी खुल गया है ऊटी मे स्थित यह वेकेशन होम, स्टेकेशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां पर आप Mohanlal के सिनेमा और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों को काफी करीब से देखने का मौका मिल सकता है। 

Mohanlal Vacation Home : अब आम जनता भी रह सकती है मोहनलाल के Ooty होम में! जानिए कैसे

Mohanlal Vacation Home : सिलेब्रिटीज की जिंदगी देखने मे कितनी हसीन लगती है और इनकी जिंदगी को देख कर मन मे एक ख्याल आता है की काश इनकी तरह हमारी भी जिंदगी होती।  या हम भी ऐसे जी सकते तो कितना अच्छा होता। आपके मन में भी किसी न किसी सिलेब्रिटी को देखकर यह ख्वाहिश जरूर जगी होगी। ऐसे मे कैसा हो, अगर आप से हम यह कहे की अपनी इच्छा को पूरा कर सकते है। जी हां, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार Mohanlal का पर्सनल Vacation Home  ‘हाइडअवे मे आपको भी बिल्कुल सिलेब्रिटी जैसी फीलिंग आएगी।

दरसल,Mohanlal का यह Vacation Home Ooty मे है। जो अपनी खूबसूरती, सुहाने मौसम  और शांत वातावरण के लिए टूरिस्ट्स को काफी पसंद आता है। अगर आप भी हिलस्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो यहा पर रुकने का विकल्प एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Ooty के  लवडेल इलाके में स्थित यह प्रॉपर्टी न केवल शानदार सुविधाओं से लैस है,बल्कि यहां ठहरकर आप मोहनलाल की पर्सनल लाइफ को भी करीब से देख सकते हैं। 

कैसे कर सकते है बुकिंग 

हाइडअवे को एक दशक से भी पहले मोहनलाल ने अपने और अपने परिवार, दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बनवाया था। उस समय मोहनलाल के बच्चे भी Ooty मे रह कर पढ़ाई कर रहे थे। यह घर उनके लिए एक शांत रिट्रीट जैसा था,जहां वीकेंड पर सब कोई एक साथ आकार आराम कर सकते थे। आज यह प्रॉपर्टी Luxunlock वेबसाइट के माध्यम से बुक की जा सकती है, जिससे आम लोग भी इस लक्जरी होम में ठहर सकते हैं। आपको बात दे की इस वीकेंड होम मे रुकने की कीमत 37,000 से 57,000 रुपए तक जा सकती है जो की इस बात अपर निर्भर करता है की आप वहा पर कितने समय के लिए रुकने जा रहे है। 

Read More : Housefull 5 Film Review: जानिए कैसी है दर्जन से ज्यादा सितारों से भरी फिल्म हाउसफुल 5, कहानी सुन के आप भी हो जाएंगे लोटपोट

हाइडअवे की विशेषता क्या है 

यह 3 बेडरूम वाला घर है जहां पर 6-9 लोग आराम से रह सकते है। यहां पर हर चीज मे मोहनलाल के सिनेमाई सफर और केरल की संस्कृति की झलक मिलती है। 

खूबसूरत गार्डन 

‘हाइडअवे’ का गार्डन साल भर फूलों से भरा रहता है इंग्लिश- स्टाइल आइवी आर्चवे के नीचे से गुजरते हुए आप बुलबुल, व्हाइट-आई और सनबर्ड जैसी चीजों सेचिड़ियों की मधुर आवाज सुन सकते है। 

गन हाउस 

यह एक अनोखा स्पेस है जहां पर मोहनलाल की फिल्मों मे जैसे  ‘मरक्कार’ और ‘बैरोज’ में इस्तेमाल हुए रेप्लिका हथियारों से सजा हुआ है। यहां पर एक बार भी है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक्स का लुफ़त भी उठा सकते है। 

डाइनिंग रूम 

डाइनिंग रूम की विशेषता यह है की यहां पर मोहनलल के पर्सनल शेप है। जो की 25 साल से उनके साथ हैं।  आप उनके हाथ की बनाई डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। 

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button