मनोरंजन

Mita Vashisht: जब को-एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने आमिर खान के बालों पर फेर दिया था हाथ, डेढ़ साल के लिए बंद हो गई थी फिल्म ‘गुलाम’

Mita Vashisht: एक्टर Mita Vashisht ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म Ghulam में काम करने के अनुभवों पर बात की। विक्रम भट्ट डायरेक्टेड इस फिल्म में मीता ने आमिर के किरदार सिद्धार्थ की वकील फातिमा का रोल निभाया था।

Mita Vashisht: आमिर और मीता दोनों का नेचर अलग, अभिनेत्री को नहीं अच्छी लगती थी ये बात

एक्टर Mita Vashisht ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म Ghulam में काम करने के अनुभवों पर बात की। विक्रम भट्ट डायरेक्टेड इस फिल्म में मीता ने आमिर के किरदार सिद्धार्थ की वकील फातिमा का रोल निभाया था। Mita Vashisht मीता ने इस बातचीत में बताया कि आमिर खान हर चीज बड़ी प्लानिंग के साथ करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बात का खुलाया किया कि ‘गुलाम’ के सेट पर उनकी एक हरकत से आमिर को बहुत बुरा लग गया था।

आपको बता दें कि आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है। लेकिन आमिर को लेकर उनकी एक को-एक्ट्रेस ने किस्सा सुनाया कि कैसे आमिर फिल्म के सेट पर चिढ़ गए थे और फिल्म डेढ़ साल के लिए बंद हो गई थी। Mita Vashisht दरअसल ये बात साल 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी भी थीं। मीता वशिष्ठ ने ये भी बताया कि फिल्म के सेट पर दोनों की बिल्कुल नहीं बनती थी।

आमिर और मीता दोनों का नेचर अलग Mita Vashisht

इसके अलावा मीता वशिष्ठ ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर वह मसाला फिल्मों की अभिनेत्री होतीं, तो शायद आमिर उनके साथ बेहतर व्यवहार करते। उन्होंने कहा कि आमिर और वो दोनों अलग-अलग तरह के अभिनय वाली दुनिया से आते हैं। इससे संबंधित फिल्म से जुड़ा एक वाकया साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महेश भट्ट उन्हें सीन समझा रहे थे और इस बीच उन्होंने सुझाव दिया कि वह अपनी तरफ से भी इसमें इम्पोवाइज करते हुए कुछ और सुधार करेंगी।

Read More:- Mahesh Bhatt: सोशल मीडिया पर जानबूझकर ट्रोलर्स को जवाब नहीं देते डायरेक्टर महेश भट्ट, बोले- मैं कायरता से नहीं, अपनी ताकत से इंडस्ट्री में आया हूं

आमिर की ये बात नहीं आई थी पसंद Mita Vashisht

ये सुनते ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने उनकी तरफ देखा और कहा, ‘इम्प्रोवाइज।’ उन्होंने कहा कि आमिर को यह शब्द पसंद नहीं आया। एक और वाकया का जिक्र करते हुए मीता ने कहा कि आमिर एक सीक्वेंस को समझा रहे थे और कह रहे थे कि ‘जब मैं यह करूंगा, तो तुम यह करो’। इस पर उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘नहीं। तुम वही करो जो तुम्हें करना है, मैं वही करूंगी जो मुझे करना है।’

सभी चीजें पहले से तय कर रखना चाहते थे आमिर Mita Vashisht

इस दौरान आमिर ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि आगे क्या होगा, तो उन्होंने आमिर को मौके पर चीजें देखने और उसके अनुसार प्रतिक्रिया देने को कहा। मीता वशिष्ठ के मुताबिक, आमिर सभी चीजों को पहले से ही तय कर के रखना चाहते थे, जबकि उन्हें इस तरह काम करने का तरीका बिलकुल पसंद नहीं था। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में वर्ग और जाति व्यवस्था के चलने को स्वीकार करते हुए कहा कि आमिर को उनके द्वारा अभिनेता के बाल छूना पसंद नहीं आया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join

महेश भट्ट ने मीता वशिष्ठ का लिया पक्ष Mita Vashisht

हालांकि, महेश भट्ट ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ का पक्ष लेते हुए कहा कि शॉट काफी सुंदर लग रहा है। अभिनेत्री ने दावा किया कि अगर वह एक कमर्शियल अभिनेत्री होतीं, तो आमिर को उनके छूने से बुरा नहीं लगता। वो बताती हैं कि ‘गुलाम’ में एक सीन है, जहां वो आमिर के बालों पर हाथ फेर देती हैं। जब ये शॉट खत्म होता है, तो उन्हें बुरा लग जाता। इस बात को मीता ने नोट कर लिया।

डेढ़ साल के लिए रुक गई थी फिल्म Mita Vashisht

आपको बता दें कि फिल्म ‘गुलाम’ को डेढ़ साल के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद इस फिल्म को महेश भट्ट की जगह विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। पहले फिल्म में पूजा भट्ट थीं। फिर डेढ़ साल बाद हीरोइन बदल दी गई और रानी मुखर्जी नजर आईं। उनके अलावा फिल्म में दीपक तिजोरी, रजित कपूर, शरत सक्सेना और दलीप ताहिल जैसे एक्टर्स भी दिखाई दिए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button