Manisha Koirala In Heeramandi: वेब सीरीज हीरामंडी में एक सीन के लिए 12 घंटे तक गंदे पानी में भीगीं थीं ‘मल्लिकाजान’, बोलीं- कैंसर के बावजूद 53 की उम्र में भी लाजवाब हूं
Manisha Koirala In Heeramandi: मनीषा कोइराला ने ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। मनीषा कैंसर जैसी बिमारी से भी लड़ चुकी हैं। उनके लिए कैंसर के बाद काफी चीजें बदल गईं। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि वो कैंसर की वजह से डिप्रेशन में थीं और डिप्रेशन में ही काम करती थीं।
Manisha Koirala In Heeramandi: आउटफिट्स-ज्वैलरी को लेकर मनीषा को था संदेह, मेहंदी लगवाने को 7 घंटे बैठीं रहीं थीं एक्ट्रेस
आज सोशल मीडिया पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की खूब चर्चा हो रही है। सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। सीरीज की कास्ट ने शूटिंग के दौरान हुई कई चीजों का भी खुलासा किया है। अब जब सब इसके बारे में बात कर ही रहे हैं, तो मनीषा ने भी सीरीज के सीन के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान 12 घंटे तक गंदे पानी में रहना पड़ा था। आपको बता दें कि मनीषा कोइराला ने ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। मनीषा कैंसर जैसी बिमारी से भी लड़ चुकी हैं। उनके लिए कैंसर के बाद काफी चीजें बदल गईं। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि वो कैंसर की वजह से डिप्रेशन में थीं और डिप्रेशन में ही काम करती थीं। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जहां उन्होंने मल्लिका जान का किरदार निभाने को लेकर अपने जज्बात जाहिर किए। पोस्ट में मनीषा ने लिखा- आज लोग मेरी खूब तारीफ कर रहे हैं और ये सब देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि उस टाइम मैंने जिनती परेशानी झेली, ये सब देखकर अब लग रहा है कि मेरी मेहनत सफल हो गई।
आउटफिट्स व ज्वैलरी को लेकर था संदेह Manisha Koirala In Heeramandi
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं लगा था कि मेरी बॉडी इतना बिजी शूटिंग शेड्यूल, हैवी ज्वैलरी, हैवी आउटफिट्स, इन सबको एक साथ झेल पाएगी। लेकिन ये सब कुछ हुआ और मैं इससे खुश हूं। मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि कैंसर और 50 साल का होने के बाद, मेरा जीवन दूसरे फेज में इस तरह से खिलेगा। इसकी दो वजह हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
मनीषा बोलीं- मैं बहुत भाग्यशाली हूं Manisha Koirala In Heeramandi
मनीषा ने पहली वजह बताते हुए लिखा कि Heeramandi मेरे करियर में एक बेहद अहम मील का पत्थर साबित हुआ है। एक 53 साल की एक्टर के रूप में, जिसे एक हाई-प्रोफाइल वेब सीरीज में एक अहम भूमिका मिली, मुझे बहुत खुशी है कि मैं ओटीटी प्लेटफार्म्स और बदलती ऑडियन्स की प्रोफाइल की बदौलत बेमतलब की भूमिकाएं निभाने में नहीं फंसी हूं। आखिरकार, फीमेल एक्टर्स, तकनीशियनों और बाकी प्रोफेशनल्स को एक सधे हुए माहौल में वो सम्मान मिलना शुरू हो गया है, जो लंबे समय से नहीं दिया गया था। अब उन्हें अच्छे रोल्स के साथ- साथ अच्छा काम भी मिलने लगा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस विकसित होते दौर का हिस्सा बन पाई हूं।
View this post on Instagram
हर जगह से मिल रहीं तारीफें Manisha Koirala In Heeramandi
एक्ट्रेस ने दूसरी वजह बताते हुए लिखा कि आज, जब मुझे इतनी सारी तारीफें मिल रही हैं, तो मैं उन डाउट्स और चिंताओं को याद करने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं, जो मुझे उस समय परेशान करती थीं, जब मैं शूटिंग शुरू करने वाली थी। मैं तब उस खुंखार कैंसर से उबर ही रही थी। सोचती थी क्या मेरा शरीर इतना मजबूत होगा कि मैं बिजी शूटिंग शेड्यूल, भारी कॉस्ट्यूम और गहनों को हैंडल कर सकूंगी। क्या मैं इस लायक हूं कि इतनी बारीकियों और जोर लगाने के जरूरत वाली भूमिका निभा सकूंगी?
View this post on Instagram
फव्वारा सीक्वेंस शारीरिक रूप से था चुनौतीपूर्ण Manisha Koirala In Heeramandi
मनीषा ने आगे हीरामंडी के सेकेंड लास्ट एपिसोड के फाउंटेन सीन का जिक्र करते हुए लिखा कि फव्वारा सीक्वेंस शारीरिक रूप से मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इसके लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा था। इस सीन ने मेरी लिमिट्स को बखूबी टेस्ट किया। हालांकि संजय ने सोच-समझकर ये तय किया था कि पानी गर्म और साफ हो, लेकिन कुछ ही घंटों में पानी गंदा हो गया। (क्योंकि मेरी टीम के सदस्य, सिनेमैटोग्राफर और आर्ट डायरेक्टर्स टीम सीन के आसपास काम करने के लिए पानी में उतर रहे थे।)
मेहंदी लगवाने को सात घंटे एक जगह बैठीं रहीं मनीषा Manisha Koirala In Heeramandi
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि मेरे शरीर का रोम-रोम उस गंदे पानी में भीग गया था। भले ही शूटिंग के अंत तक मैं थक चुकी थी, फिर भी मुझे अपने दिल में गहरी खुशी महसूस हुई। मेरे शरीर ने तनाव सह लिया और अपनी हद में बना रहा। मुझे पता था कि मैंने एक मुश्किल टेस्ट पास कर लिया है। आपकाे बता दें कि फाउंटेन सीन के लिए जहां मनीषा कोइराला 12 घंटे तक गंदे पानी में रहीं, वहीं मेहंदी वाले सीन के लिए उन्हें 7 घंटे तक एक जगह बैठे रहना पड़ा था। उन्होंने ‘हीरामंडी’ की मल्लिकाजान की भूमिका को अच्छे से निभाने के लिए अपनी पूरी मेहनत की है।
अहम भूमिकाओं में हैं ये लीड एक्ट्रेस Manisha Koirala In Heeramandi
इसके बाद अभिनेत्री ने लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहा और उन लोगों को कभी हार ना मानने की सलाह दी, जो बीमारी से लड़े हों। इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘जो सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया, चाहे वह उम्र, बीमारी या किसी झटके के कारण हो, कभी हार न मानें!’ आपको ज्ञात हो कि ये वेब सीरीज भारत की आजादी से पहले लाहौर में बसे तवायफों की नगरी हीरामंडी की कहानी है। इसमें तवायफों के प्यार, ताकत और उनकी जिंदगी को दिखाया गया है। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com