Malaika Arora : डांस के नाम पर हद पार? मलाइका और रेमो पर गीता मां ने जताई नाराजगी
Malaika Arora, हाल ही में एक डांस रियलिटी शो के मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने दर्शकों के साथ-साथ जजों को भी हैरान कर दिया।
Malaika Arora : मलाइका और रेमो के डांस मूव्स पर मचा हंगामा, गीता मां बोलीं- अब ज्यादा हो रहा
Malaika Arora, हाल ही में एक डांस रियलिटी शो के मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने दर्शकों के साथ-साथ जजों को भी हैरान कर दिया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डांसिंग दीवा मलाइका अरोड़ा ने शो के एक एपिसोड के दौरान कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ जमीन पर लेटकर एक डांस परफॉर्मेंस दी। जहां यह परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा स्रोत बनी, वहीं शो की जज गीता कपूर उर्फ गीता मां इससे काफी नाराज नजर आईं।
गीता माँ हुई गुस्सा?
वीडियो में मलाइका और रेमो एक साथ हाय गर्मी पर डांस कर रहे थे उनके किलर डांस मूव्स चर्चा में हैं। वो इस गाने का हुक स्टेप भी करती हैं, दोनों को डांस करता देख गीता मां गुस्से में आ जाती हैं, वो बोलती हैं- ज्यादा हो रहा है अभी, दिल को मेरे बहुत जोर का लग रहा है मजाक का जवाब अपन सीरियसली देंगे, इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- रेमो और मलाइका ने लगा दी IBD वर्सेस SD के मंच पर आग।
मलाइका और रेमो का हॉट डांस
वही मलाइका ने रेड कलर की बॉडी हग्गिंग ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वहे काफी हॉट लग रही थी, वही सोशल मीडिया पर रेमो औरमलाइका का ये डांस काफी चर्चे में लोगो को उनका ये डांस काफी पसंद आया है|
मलाइका का ब्रेकअप
मलाइका अभी कुछ समय से काफी चरचे में रही है कभी अपने पिता की मौत को लेके तो कभी उनके लव लाइफ को लेके हाली में सुनने में आया है की अर्जुन कपूर के साथ भी उनका ब्रेकअप होगया है, और उसके बाद उनके इस डांस ने सोशल मीडिया पर तेलकहा मचा दिया है
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com