लंदन में आशा भोसलें का आखिरी शो
अपनी आवाज से लोगों को दिवाने वाली गायिका आशा भोसलें इस सप्ताहांत ब्रिटेन के बर्मिंघम और लंदन में अपना एक शो करने वाली हैं, जो संभवत: यहां उनकी अंतिम प्रस्तुति होगी।
83 साल की गायिका का यह कहना है, कि जब तक संभव होगा वह गाती रहेंगी, क्योंकि गायन के बिना वह नहीं रह सकतीं है, मगर उनके ब्रिटेन वापसी की संभावनाएं बहुत क्षीण हैं।
आशा भोसलें
लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरन उन्होने यह कहा है, कि मैं गायन के बिना नहीं रह सकती हूं, मगर यहां ब्रिटेन में यह मेरा अंतिम शो होगा। आखिरकार मैं 83 साल की हूं, इसे अब अंतिम होने दें। साथ ही उन्होनें यह भी कहा, कि मगर मैं सुनिश्चित करूंगी कि किसी को भी ऐसा नहीं लगे कि उन्होंने अपनी पसंद का गाना नहीं सुना है। वे सभी लोग याद रखेंगे कि उन्होंने कंसर्ट में उस खास गाने को अंतिम बार सुना था।
आप को बता दें, ‘फेयरवेल टूर 2016’ के तहत इस शनिवार को बर्मिंघम के जेंटिंग एरेना में और इसी रविवार को लंदन के वेम्बली एरेना में आशा का कंसर्ट होना है।