मनोरंजन

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का लास्ट एपिसोड

पिछले तीन सालों से दर्शकों को हसा-हसा कर लौट-पौट करने वाला शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल अब बंद हो चूका है। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का लास्ट एपिसोड 24 जनवरी को टेलीकास्ट किया जायेगा। हाल ही में इस शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है। इस लास्ट एपीसोड की शूटिंग के दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा और साथ ही उस शो के बाकि सभी कलाकार बेहद भावुक नज़र आये। वही ‘गुत्थी’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और उन्हें देखकर बाकी कलाकारों के भी आँखों में आंसू आ गये।

इस आखिरी एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का प्रमोशन करते हुए दिखेंगे और इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने से पहले आखिरी एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गयी है। और इस क्लिप को दर्शक बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है। इस विडियो में जो खास बात देखने को मिली है वो है ‘गुत्थी’ यानी सुनील ग्रोवर जो बहुत ही भावुक नजर आ रहे है।

comedy-nights-final

खबरों की माने तो चैनल के साथ अनबन के कारण शो को बंद कर रहे कपिल शर्मा को शायद लास्ट एपिसोड को न दिखाए जाने का डर था। तभी शो टेलीकास्ट होने से पहले शाम को उन्होंने चैनल से लास्ट एपिसोड दिखाने की उम्मीद जताते हुए ट्विट किया, उम्मीद करता हूँ की कलर्स टीवी अक्षय कुमार के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का अंतिम एपिसोड दिखाएगी, क्योंकि यह हमारे लिए अपने दर्शकों को शुक्रिया कहने का माध्यम।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button