Kolkata International Film Festival: कोलकाता बनेगा विश्व सिनेमा का केंद्र, 6 नवंबर से शुरू होगा 31वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
Kolkata International Film Festival, इस साल के कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 39 देशों की 215 चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से 185 फीचर फिल्में और 30 लघु फिल्में (Short Films) शामिल हैं।
Kolkata International Film Festival : 31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: डोना गांगुली देंगी खास प्रस्तुति, सजेगा सितारों का मेला
Kolkata International Film Festival, इस साल के कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 39 देशों की 215 चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से 185 फीचर फिल्में और 30 लघु फिल्में (Short Films) शामिल हैं। मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि यह फिल्में 18 भारतीय भाषाओं और 30 विदेशी भाषाओं में होंगी। कोंकणी, तुलु, बोरो, संथाली जैसी क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं की फिल्मों के अलावा फ्रेंच, स्पैनिश, जर्मन और जापानी जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी स्क्रीनिंग लिस्ट में शामिल किया गया है।
परमब्रत चटर्जी और जून मालिया होंगे मेजबान
फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह की मेजबानी प्रसिद्ध अभिनेता परमब्रत चटर्जी और तृणमूल सांसद व अभिनेत्री जून मालिया द्वारा की जाएगी। दोनों कलाकारों को पश्चिम बंगाल के सांस्कृतिक आयोजनों से गहरा लगाव है और इस बार भी वे अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले हैं।
उद्घाटन फिल्म — ‘सप्तपदी’ से सजेगी शाम
इस वर्ष के फिल्म महोत्सव की शुरुआत बंगाली सिनेमा की क्लासिक फिल्म ‘सप्तपदी’ (1961) से की जाएगी।
इस फिल्म का निर्देशन अजय कर ने किया था और इसमें महान अभिनेता उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म बंगाली सिनेमा के स्वर्ण युग की प्रतीक मानी जाती है और इसकी स्क्रीनिंग उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाएगी।
डोना गांगुली देंगी विशेष नृत्य प्रस्तुति
हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम की शुरुआत में एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति रखी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की पत्नी और प्रसिद्ध नृत्यांगना डोना गांगुली (Donna Ganguly) इस वर्ष भी मंच पर एक क्लासिकल नृत्य प्रस्तुति देंगी। उनका यह प्रदर्शन कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का पारंपरिक हिस्सा बन चुका है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं।
‘गाने गाने सिनेमा’ में होगा सिने अड्डा का आयोजन
फिल्म महोत्सव के दौरान इस बार भी ‘सिने अड्डा’ का आयोजन किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नया नाम दिया है – ‘गाने गाने सिनेमा’। यह मंच कलाकारों, निर्देशकों और दर्शकों के बीच बातचीत का अवसर प्रदान करता है, जहां सिनेमा से जुड़े मुद्दों, रुझानों और नए प्रयोगों पर खुलकर चर्चा की जाती है। अभिनेत्री कोयल मलिक ने बताया कि यह मंच युवा फिल्म प्रेमियों और फिल्म निर्माताओं के लिए बेहद प्रेरणादायक साबित होता है।
महान कलाकारों की शताब्दी पर विशेष सम्मान
इस वर्ष के महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण महान कलाकारों की शताब्दी समारोह रहेगा। कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्देशक ऋत्विक घटक, गुरुदत्त, संतोष दत्त, राज खोसला, संगीतकार सलिल चौधरी और हॉलीवुड के महान अभिनेता रिचर्ड बर्टन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इन महान हस्तियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग और डॉक्युमेंट्री सेगमेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे।
श्याम बेनेगल और डेविड लिंच को मिलेगा विशेष सम्मान
मंत्री इंद्रनील सेन ने जानकारी दी कि इस बार फिल्म जगत के कई दिग्गजों को विशेष सम्मान देने की योजना बनाई गई है। भारतीय सिनेमा के वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल, अमेरिकी फिल्ममेकर डेविड लिंच, बंगाल के प्रसिद्ध निर्देशक अरुण राय, राजा मित्रा और शशि आनंद को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कलाकारों ने सिनेमा की दुनिया में अपने अनोखे दृष्टिकोण और रचनात्मक कार्यों से गहरा प्रभाव छोड़ा है।
Read More: Budget-Friendly Halloween: कम खर्च में शानदार हैलोवीन पार्टी कैसे करें, आसान और क्रिएटिव आइडियाज
‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम
भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महोत्सव में एक विशेष सेगमेंट रखा गया है। इस दौरान दर्शकों को फिल्म के निर्माण से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां, बिहाइंड-द-सीन फुटेज और रीमास्टर्ड वर्जन दिखाए जाएंगे। फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता और उसके स्वर्णिम दौर की याद दिलाएगा।
फिल्म प्रतियोगिताओं और संवाद सत्रों का रहेगा आयोजन
महोत्सव के दौरान कई फिल्म प्रतियोगिताएं और मास्टरक्लास सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें देश-विदेश के अनुभवी फिल्म निर्माता, लेखक, संगीतकार और अभिनेता भाग लेंगे। उद्देश्य है नए कलाकारों को मंच देना और अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत से जुड़ाव बढ़ाना। साथ ही, फिल्म निर्माण की नई तकनीकों और बदलते ट्रेंड्स पर चर्चा की जाएगी। 31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक बार फिर सिनेमा, संगीत और कला का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है। जहां एक ओर भारतीय और विदेशी फिल्मों की विविधता देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और चर्चाओं से यह आयोजन और भी समृद्ध बनेगा। कोलकाता एक बार फिर साबित करने जा रहा है कि वह सिर्फ “सिटी ऑफ जॉय” ही नहीं, बल्कि “सिटी ऑफ सिनेमा” भी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







