जानें क्यों किरण राव पहुंची पुलिस स्टेशन
एक्टर आमिर खान की पत्नी और डायरेक्टर किरण राव ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। किरण ने रिपोर्ट बांद्रा कुर्ला के पुलिस स्टेशन में कराई है। किरण ने रिपोर्ट में लिखाया है कि कोई अज्ञात शख्स उनके नाम का फर्जी फेसबुक अकांउड चला रहा है। इतना ही नहीं वह शख्स उनके करीबियों से लगातार बात भी कर रहा है।
साथ ही किरण ने बताया कि उस शख्स ने उनकी फोटो भी फेसबुक में पोस्ट की है। इसी बात को लेकर किरण टेंशन में है कि कहीं कोई शख्स उनके नाम का फायदा उठाकर ऐसी वैसी कोई हरकत न कर दें जिसकी वजह से उनके प्रशंसकों के बीच उनकी लोकप्रियता कम हो जाए।
किरण राव
आपकों बता दें कि पहले भी देश छोड़ने वाली बात को लेकर किरण अपने प्रशंसकों के बुरी बनी चुकी है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किरण राव ने दो दिन पहले ही इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने किरण का बयान दर्ज किया।
फर्जी अकांउड बनाने वाले शख्स ने उनके करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। जिसके बाद उनके एक करीबी ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद किरण ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है।