Raghav Juyal को किल में विलेन के तौर पर 100 ऑडिशन के बाद चुना गया, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने किया रिवील
ज़ी टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से राघव जुयाल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। कहीं वेब सीरीज और फिल्मों में भी राघव काम कर चुके हैं। डांसर ने नवाबजादे, एबीसीडी 2, स्ट्रीट डांसर 3 फिल्मों में काम किया है।
किल’ के विलेन Raghav Juyal ने Shah Rukh Khan से की अपनी तुलना, कहा- जो उनके साथ हुआ वो…
राघव जुयाल फिल्म सोनाली केबल से 2014 में फिल्मी पर्दे पर कदम रखने वाले अब बिग स्क्रीन पर विलन बनने वाले हैं।किल फिल्म करण जौहर और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राघव जुयाल नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
अपनी आगामी फिल्म के लिए किल के लिए राघव जुयाल ने जबर्दस्त ऐक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की है। शूटिंग होने से पहले उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 6 महीने का आराम देने की सलाह दी थी मेडिकल विशेषज्ञों की टीम सेट पर मौजूद की वजह से उन्होंने फिल्म में एक्शन सीक्वेंस को बखूबी तरह से निभाया। सीक्वेंस को शूट करते वक्त अभिनेता ने अपने अनुभव को शेयर किया है।
राघव ने बताया कि जब मुझे मूवी किल का ऑफर आया तो मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और इसे अपने अभिनेता के रूप में एक सुनहरे के अवसर की तरह देखा। डॉक्टर की सलाह के बाद मैं इस अवसर को छोड़ना नहीं जाता था। सेट पर मेडिकल टीम काफी अच्छी थी। जिसमें उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान मेरा ख्याल रखा।
हाल में ही सिनेमा घरों में राघव की फिल्म किल रिलीज हुई है। जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है उन्होंने अपने फिल्म के किरदार को लेकर हाल में ही बातचीत की है। और साथ ही अपने फिल्मी करियर की तुलना उन्होंने शाहरुख खान से की है।
फिल्मी करियर पर बात करते हुए राघव ने बताया कि मुझे हमेशा से इच्छा थी कि पर्दे पर खलनायक का रोल निभाऊं जब पहला सीन ऑडिशन का तो अंतरात्मा से आवाज आई। कि यह पात्र बतौर कलाकार नई जर्नी शुरू करेगा। लेकिन इससे पहले मैंने कहीं फिल्मी की है। लेकिन इस रोल में मुझे समझ में आ गया कि इसमें कुछ अलग है।
राघव ने आगे बताया , शाहरुख खान सर ने भी टीवी पर एंकरिंग की थी खलनायक की तौर पर उनकी फिल्म में उनकी यात्रा का आरंभ हुआ था। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है एंकरिंग बनने के बाद मुझे खलनायक बनने का मौका मिला है। शाहरुख खान वाले ही सपने हैं।
क्या है किल’ की कहानी
किल मूवी की कहानी (Kill Movie Story) हत्या के अनोखी साजिश पर आधारित है। जिसमें तुलिका व अमृत द्वारा अपने रिश्ते को गुप्त रखना उनके लिए खतरा बन जाता है। जब तुलिका का परिवार उसे नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बैठा देता है और उसकी पहले से तय शादी को करा देता है। लेकिन कमांडो अमृत व उसका दोस्त भाग्य को अपनी कहानी तय करने देने के लिए तैयार नहीं है। वे एक बचाव मिशन पर निकलते है, जो एक भयानक साहसिक कार्य बन जाता है
विलेन को है ढूंढना मुश्किल
किल फिल्म काफी खतरनाक और एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। लेकिन एक अच्छी एक्शन फिल्म विलेन के बिना अधूरी है। यही काम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के लिए मुश्किल साबित हुआ। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा के अनुसार फिल्म के लिए विलेन को ढूंढना काफी मुश्किल था।
राघव के किरदार के लिए अपना कास्टिंग अनुभव बताते हुए ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा हमने 100 ऑडिशंस लिए हैं उसमें सबसे बेहतर राघव रहे उन्होंने बताया हम किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे थे। जो इस रोल में कॉमेडी और खतरनाक मिश्रण दे सके। एक ऐसा कैरेक्टर जो दर्शकों को एक समय में मोहित और भयभीत कर सके। हमें राघव जुयाल का ऑडिशन काफी अलग लगा था उन्होंने इस रोल को बहुत गंभीरता से निभाया है। इस रोल के लिए काफी मेहनत की है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
2009 में डांस इंडिया डांस से राघव को मुकाम हासिल हुआ। 2016 में उन्होंने कलर्स के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 में भाग लिया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com