मनोरंजन

Katrina Kaif Secret: कैटरीना कैफ ने किया अपने करियर के शुरूआती जीवन पर बड़ा खुलासा, आप भी जाएंगे चौंक।

Katrina Kaif Secret कैटरीना का करियर रहा है उतार – चढ़ाव वाला, किया ये बड़ा खुलासा


Highlights –

  • कैटरीना कैफ फिल्हाल अपनी फिल्म फोन बूथ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
  • आज कैटरीना जो भी हैं वो अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से हैं। उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की दिग्गज हीरोइनों में होती है।
  • कई इन्टर्व्यू में वह अपने करियर के मुश्किल दिनों का ज़िक्र कर चुकी हैं।

Katrina Kaif Secret कैटरीना कैफ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज पूरे बॉलीवुड में कैटरीना अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबका दिल जीत रही हैं। वह एक – के – बाद – एक बेहतरीन फिल्में दे रही हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि कैटरीना का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ और उनकी परवरिश दुनिया के अलग – अलग शहरों में हुई। हिंदी सिनेमा में कैटरीना का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और इसका जिक्र वह कई बार कर चुकी हैं। कैटरीना अपने शुरूआती दिनों को याद कर कई बार मीडिया के साथ ऐसे किस्से शेयर कर चुकी हैं जिनपर विश्वास करना काफी मुश्किल सा लगता है।

कैटरीना कैफ फिल्हाल अपनी फिल्म फोन बूथ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कैटरीना कैफ हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम बिना किसी के आधार पर कमाया है। आज कैटरीना जो भी हैं वो अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से हैं। उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की दिग्गज हिरोइनों में आता है।

कई इन्टर्व्यू में वह अपने करियर के मुश्किल दिनों का ज़िक्र कर चुकी हैं। फिल्म फोन बूथ के प्रमोशन  के दौरान कैटरीना ने बताया कि जॉन अब्राहम की फिल्म साया में उन्हें एक शॉट के बाद निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि जॉन अब्राहम की फिल्म साया में उन्हें एक शॉट के बाद निकाल दिया गया था। कैटरीना कहती हैं कि वह उस वक्त काफी टूट गई थीं। उस वक्त उन्हें लगने लगा था कि वह कभी भी कलाकार नहीं बन पाएंगी। वह कहती हैं कि उस वक्त उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था। कैटरीना कैफ ने यह बात बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान की।

इस दौरान कैटरीना कैफ ने कहा, ‘अनुराग बसु और जॉन अब्राहम की फिल्म साया से मुझे निकाल दिया गया था। मैंने सिर्फ एक शॉट ही दिया थाएक दिन भी शूटिंग नहीं की थी। उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘एक कलाकार के रूप में मुझे लगता है कि हर किसी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है और इसलिए अगर आप एक कलाकार बनना चाहते हैं तो आपको वह लचीलापन विकसित करना होगा। जब मैंने पहली बार शुरुआत की थीतब लोगों ने मुझसे कहा था कि आप एक कलाकार नहीं हो सकती हैं और आपके बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है। मैं तब भी रोई थीइसलिए रोने से मदद मिलती हैलेकिन फिर आप अपने पास मौजूद विजन को पकड़ कर रखते हैंआप कड़ी मेहनत करते हैं और आपको लचीला होना होता है।

आज कैटरीना के पास क्या नहीं है। वह एक अच्छी कलाकार के साथ एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। कभी खुद को असफल देखने वाली कैटरीना आज उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचना सब के बस की बात नहीं होती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button