मनोरंजन

अनुपम खैर ने किया ऐसा सवाल की शर्मसार हो गए कपिल शर्मा

जानिये क्या था अनुपम खेर का सवाल जिससे पानी पानी हो गए कपिल शर्मा


कॉमेडी की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल कर लेने वाले कपिल शर्मा, आये दिन अपने शो ‘कॉमेडी नाईट विथ कपिल’ में नए नए मेहमानो को बुलाते रहते हैं। कपिल शर्मा मेहमानो से चटपटी बातें करके दर्शको को खूब हँसाते हे. आपको बता दें की कपिल के शो के आगामी एपिसोड में कपिल बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर को बुलाने वाले हैं। बातों के दौरान अनुपम खैर ने कपिल से एक ऐसा सवाल कर दिया की कपिल शर्मसार हो गए.

सोनी टीवी ने किया विडिओ शेयर

इस शो का प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया है। जैसे ही अनुपम खैर शो में एंट्री करते हैं तो कपिल शर्मा उनका जोरदार स्वागत करते हैं। दिग्गज कलाकार अनुपम खैर भी बहुत मज़ाकिया है। शो में एंट्री लेते साथ ही अनुपम खैर ने पुछा कि ‘में आपसे पूछना चाहता हूँ की क्या कोई खबर है ‘?जाहिर सी बात है की ये निजी जीवन के बारे में था। अनुपम खैर ने दबे तौर पर ये पूछ लिया की क्या कपिल शर्मा का पिता बनने का कोई प्लान है।

इस सवाल को सुनकर कपिल शर्म से लाल पीले हो गए।जरा नज़र डालिये इस प्रोमो वीडियो में –

बच्चे को लेकर हो रहे हैं टीज़

बीते कुछ एपिसोड में उषा उथुप शो में मेहमान बनकर आयी थी। शो में एक बच्चा भी मौजूद था। छोटे मेहमान को देखकर कपिल ने उसे गोद में उठा लिया था। तो उषा उथुप ने कपिल की चुटकी लेते हुए कहा की क्या ये बच्चा आपका है? तो कपिल ने जवाब दिया ‘नहीं ऐसा होने में भी 9 महीने लगते हैं। कपिल अपनी हाज़िर जवाबी के लिए बहुत चर्चित हैं.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button