कपिल शर्मा को महंगा पड़ा बीएमसी से पंगा लेना, हो सकती है जेल
कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एफआईआर बीएमसी के इंजिनियर अभय जगताप ने कारवाई है। एफआईआर कपिल के अलावा अभिनेता इरफान खान अन्य तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।
दरअसल गोरेगांव के जिस डीएलएच एन्केलव में नौंवी मंजिल के फ्लैट पर रहते है। वे अनिधिकृत बिल्डिंग है और इसी फ्लैट के पांचवी मंजिल में इरफान खान रहते है वह भी फ्लैट अनाधिकृत है। इससे पहले भी कपिल को यह फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था।
कपिल शर्मा
अभय ने कपिल के साथ-साथ फ्लैट के मालिक और बिल्डर के खिलाफ महाराष्ट्र रिजनल टाउन प्लानिंग एक्ट 1966 के के सेक्शन 53 के तहत केस दर्ज कराया है। इस सेक्शन तहत अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ भेजे गए नोटिस पर ध्यान न देने वाले फ्लैट ओनर्स को सजा का प्रावधान है। इस सेक्शन के तहत दोषी पाए जाने पर एक महिने से लेकर तीन सात तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही 2 हजार 5 हजार रुपए तक का जुर्माना भी हो सकता है।