स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना रनौत ने फैंस को दिया ये ख़ास संदेश
कंगना रनौत का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैंस को कुछ ख़ास संदेश
देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई सितारों ने फैंस को मैसेज दिया और अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस के 73वें साल का जश्न मनाया. लेकिन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कंगना रनौत ने फैंस को सोशल मीडिया पर दिए अपने मैसेज के कारण खूब चर्चा में हैं. जानिए, कंगना ने ऐसा क्या कहा जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर किया ये वीडियो शेयर
स्वतंत्रता दिवस की शाम को कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती नजर आईं. इसी के साथ कंगना ने कई तरह के सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने फैंस को बताया कि हम कैसे खासतौर पर युवा पीढ़ी, समाज के लिए काम कर रहे है. उन्होंने युवा पीढ़ी को झकझोरते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को समाज के लिए कुछ अलग काम करने पर विचार करना चाहिए. कंगना के बताया कि वे कौन से सामाजिक मुद्दे हैं जिन का हम अपने जीवन में सामना कर रहे हैं. उनकी नजर में युवाओं को इन मुद्दों को सुलझाना चाहिए.
कंगना रनौत का ये वीडियो कुल 2 मिनट का था जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. कंगना ने इस वीडियो में ये भी कहा कि एक समय था जब भारत अपनी संस्कृति के लिए लोकप्रिय था लेकिन आजकल के युवा भारतीय होने पर ना तो गर्व महसूस करते हैं और ना ही भारतीय होने का स्वाभिमान रखते हैं.
Read more: मिशन मंगल रिव्यु – “MOM” से ‘मंगलयान” कैसे बना
इतना ही नहीं, कंगना ने इस विषय पर भी चिंता ज़ाहिर की. लोग आजकल अपनी व्यक्तिगत पहचान और भेदभाव के चक्कर में फंस गए हैं. कंगना के मुताबिक, सभी भारतीयों को भारतीय होने और भारतीय बनने का प्रण लेना चाहिए. साथ ही सभी को राष्ट्र के विकास के बारे में सोचना और काम करना चाहिए क्योंकि हम कुछ भी होने से पहले भारतीय हैं.
पर्यावरण के बारे में बात करते हुए कंगना ने लोगों को देश को स्वच्छ बनाने, पेड़ों की रक्षा करने, प्लास्टिक का उपयोग ना करने और देश को कुपोषण से बचाने जैसे मुद्दों पर बात की.
बता दें, हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटडेल’ रिलीज हुई है. और अब वे जल्द़ ही ‘पंगा’ और धाकड़’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com