मनोरंजन

Jubin Nautiyal Birthday : उत्तराखंड के लड़के जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से बनाया लोगों को दीवाना

जुबिन नौटियाल एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनके गाने अक्सर लोगों की जुबां पर रहते हैं। उनके गानों के दीवाने होने के साथ-साथ लोग उनकी क्यूट स्माइल के भी फैन हैं। जुबिन नौटियाल के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताते हैं।

Jubin Nautiyal Birthday : जुबिन के जन्मदिन पर जाने उनके खास 5 गाने


Happy Birthday Jubin Nautiyal: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर जुबिन नौटियाल आज यानी 14 जून को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। जुबिन नौटियाल एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनके गाने अक्सर लोगों की जुबां पर रहते हैं। उनके गानों के दीवाने होने के साथ-साथ लोग उनकी क्यूट स्माइल के भी फैन हैं। जुबिन नौटियाल के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताते हैं।

जब वह रिजेक्ट हुए इंडियन आइडल से

शो इंडियन आइडल मे जुबिन नौटियाल को निराशा हाथ लगी। इस शो में एक कंटेस्टेंट बनकर जुबिन नौटियाल
आए थे , उन्हें वहां से एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं खाई. फिर उन्होंने ‘एक्स-फैक्टरट ‘ रियलिटी शो में ट्राई किया. यहां जुबिन नौटियाल टॉप 25 में पहुंच गए. फिल्म सोनाली केबल 2014 में आई से उनकी किस्मत का दरवाजा खुला। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘सोनाली केबल ‘के एक मुलाकात गाने से अपनी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jubin Nautiyal (@jubin_nautiyal)

जुबिन का सपना था सिंगर बनने का

जुबिन के पिता गाने के काफी शौकीन थे। इसलिए उनके घर में हमेशा गाना बजा करता था जुबिन जब 2 साल के थे, तब उनके पिता उन्हें गोद में लेकर ‘एक प्यार का नगमा’ गाना सुनाया, तभी से जुबिन को गानों से प्यार हो गया। और उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह सिर्फ सिंगर ही बनेंगे। तब से जुबिन को अपने गायकी पर फोकस करने लगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

पहली बार पहुंचे मुंबई

2007 में जुबिन मुंबई की तरफ रुख किए मीठीबाई कॉलेज से जुबिन ने म्यूजिक से ग्रेजुएशन किया। एजुकेशन के दौरान ही जुबिन बड़ी मुश्किल से एआर रहमान से मिले। यह मुलाकात सिर्फ 5 मिनट की थी। जब ये ए आर रहमान से मिले तो उन्होंने कहा कि “मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं।” तब उन्होंने एक गाना सुनाया और फिर एआर रहमान से पूछा कि “मैं कैसा गाता हूं।” तब यह रहमान ने कहा कि “तुम्हारी आवाज बहुत अलग है, उन्होंने कहा तुम्हें अभी बहुत मेहनत की जरूरत है। इसके बाद जुबिन देहरादून वापस आ गए। उन्होंने यह ठान लिया था कि मुझे बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना है तो मुझे अपनी लर्निंग पर काम करना होगा.

जुबिन नौटियाल के टॉप फाइव गाने

1) गाना -इक मुलाकात
फिल्म- सोनाली केबल
साल- 2014

फिल्म ‘सोनाली केबल’ 2014 में आई रिया चक्रवर्ती किसी को याद हो ना हो,लेकिन फिल्म में गाया जुबिन का डेब्यू सॉन्ग आजतक कोई नहीं भूल सका। ‘

2) गाना- रातां लंबियां
फिल्म- शेरशाह
साल- 2021

शहीद मेजर विक्रम बत्रा के जीवन को दर्शाती फिल्म ‘शेरशाह’ ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ और और कियारा के बीच ऑनस्क्रीन कमाल की केमेस्ट्री दिखाई उनका साथ जुबिन की आवाज ने दिया। रातां लंबिया गाना अभी भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है।

3) गाना- तुझे कितना चाहें और हम
फिल्म- कबीर सिंह
साल- 2019

कबीर सिंह जैसे इस फिल्म में शाहिद कपूर की दमदार एक्टिंग से लेकर जुबिन नौटियाल की आवाज तक को सराहा गया था। यह गाना आज भी बहुत मशहूर है।

4) – तुम ही आना
फिल्म- मरजावां
साल- 2019

फिल्म मर जावा के’ तुम ही आना’ दर्द भरे गाने से जुबिन सबके दिलों पर छा गए थे।

5) गाना- लो सफर शुरू हो गया
फिल्म- बागी 2
साल- 2018

फिल्म में गाए गाने ‘लो सफर शुरू हो गया’ में एक प्यार में पड़े एक लड़के का दर्द दिखाने के लिए जो सुर जुबिन ने छेड़ा था, वह काबिले तारीफ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button