मनोरंजन

Jolly LLB 3 Film Review: फिल्म कि कहानी और कॉमेडी देख आप भी हो जाएंगें हंसी से लोट-पोट, 19 सितंबर को थिएटर में दस्तक देगी जॉली एलएलबी 3

अक्षय कुमार के फैंस इस वक्त बेहद खुश हैं क्योंकि इस साल उनकी चौथी बड़ी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और केसरी चैप्टर 2 के बाद अब वो लेकर आ रहे हैं 'जॉली एलएलबी 3'। यह फिल्म एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा है और दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त चर्चा में है।

Jolly LLB 3 Film Review: जानिए कैसी है फिल्म जॉली एलएलबी 3 कि कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग


Jolly LLB 3 Film Review: सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3′ में दर्शकों को एक दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार दोनों ‘जॉली‘ अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक ही फिल्म में आमने-सामने होंगे। एक तरफ है अक्षय कुमार की स्टार पावर और दूसरी तरफ अरशद वारसी की फ्रेंचाइजी से जुड़ी पुरानी पहचान। ऐसे में फिल्म से खासकर हिंदी भाषी इलाकों में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि लंबे वक्त के बाद अक्षय कुमार के हाथ एक बड़ी सफलता लग सकती हैं।

Jolly LLB 3 Film Review
Jolly LLB 3 Film Review

कुछ ऐसी है फिल्म जॉली एलएलबी 3 कि कहानी

जॉली एलएलबी 3′ की कहानी इस बार जमीन हड़पने के एक केस के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार का किरदार जगदीश्वरजॉलीमिश्रा, एक शक्तिशाली नेता का बचाव कर रहा है, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने कोर्ट में घसीटा है। वहीं अरशद वारसी का किरदार, जगदीश ‘जॉली’ त्यागी ग्रामीणों की तरफ से इस केस की पैरवी कर रहा है। फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अपने पुराने मजेदार न्यायाधीश के किरदार में वापसी कर रहे हैं, जिनकी मौजूदगी पिछली दोनों फिल्मों में दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी फिर से नजर आएंगी, जबकि गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे दमदार कलाकार इस बार नए जुड़ाव के रूप में फिल्म का हिस्सा हैं।

ये हैं फिल्म जॉली एलएलबी 3 के स्टार कास्ट

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर अहम किरदार में हैं। इसकी कहानी पहले से ज्यादा मजेदार है, क्योंकि इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अपने-अपने ‘जॉली‘ अवतार में दिखाई दें रहें हैं। फिल्म की कहानी सुभाष कपूर ने लिखी है और डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है। वहीं, इस फिल्म को आलोक जैन और अजित अंधारे ने प्रड्यूस किया है।

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगी जॉली एलएलबी 3

जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि क्या फिल्म अपनी स्टारकास्ट और कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।

जानिए कैसा रहेगा जॉली एलएलबी सीरीज का तीसरा पार्ट

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक बार फिर अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों नज़र आएंगे। जहां जॉली एलएलबी के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे, वहीं जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने कमान संभाली थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों आमने-सामने कोर्टरूम बैटल में भिड़ेंगे।

Read More: Jugnuma Movie Review: मनोज बाजपेयी की गहराई और प्रकृति की सादगी का अद्भुत संगम

साल 2013 में आई थी पहली फिल्म

जॉली एलएलबी‘ साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें अरशद वारसी, बमन ईरानी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला थे। इसका दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ और इसमें अक्षय कुमार दिखाई दिए। इनके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button